हरियाणा में कृषि यंत्रों पर 50 फीसदी सब्सिडी पाने का मौका, यहां करें आवेदन
हरियाणा कृषि विभाग किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्र 50 फीसदी सब्सिडी पर दे रहा है। सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसानों को कृषि विभाग की आधिकारी वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा।
हरियाणा सरकार का कृषि विभाग किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्रों पर 50 फीसदी सब्सिडी दे रहा है। किसानों को यह सब्सिडी प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्डयू यानी फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) योजना के तहत दी जा रही है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जुलाई, 2024 से शुरू हो चुकी है। किसान 4 अगस्त, 2024 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
किसानों को यह सब्सिडी श्रुब मास्टर/रोटरी स्लेशर, सुपर सीडर, बेलिंग मशीन और स्ट्रॉ रेक पर दी जाएगी। किसान चार तरह की बेलिंग मशीन और दो तरह की स्ट्रॉ रेक पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इनमें मिनी बेलर (16 किलोग्राम), मीडियम बेलर (16-25 किलोग्राम), बड़ा गोल बेलर (180-200 किलोग्राम), बड़ा आयताकार बेलर (18-20 किलोग्राम), छोटी और बड़ी स्ट्रॉ रेक शामिल हैं। एक किसान अधिकतम चार प्रकार की मशीनों (बेलिंग यूनिट की 3 मशीनें और कोई अन्य मशीन) पर सब्सिडी का लाभ ले सकता है।
योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को कृषि विभाग की आधिकारी वेबसाइट https://agriharyana.gov.in/ पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के लिए सबसे पहले विभाग की वेबसाइट पर जाएं और फार्मर कॉर्नर के विकल्प पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) के तहत कृषि मशीनरी और उपकरण के लिए आवेदन-वित्तीय वर्ष 2024-25 का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही पंजीकरण (क्लिक फॉर रजिस्ट्रेशन) का विकल्प दिखेगा, जहां किसान अपना पंजीकरण कर पाएंगे।