खरीफ बुवाई 74 फीसदी पूरी, तिलहन-दलहन में बढ़ोतरी, धान का क्षेत्र मामूली कम

देश में खरीफ फसलों की बुवाई का कार्य 74 फीसदी पूरा हो चुका है। इस वर्ष तिलहन और दलहन के रकबे में अच्छी बढ़ोतरी हुई है, जबकि कम बारिश के कारण धान का रकबा घटा है।

खरीफ बुवाई 74 फीसदी पूरी, तिलहन-दलहन में बढ़ोतरी, धान का क्षेत्र मामूली कम

देश में खरीफ फसलों की बुवाई लगातार जारी है। खरीफ फसलों की बुवाई का कार्य अब तक 74 फीसदी पूरा हो चुका है। दलहन और तिलहन फसलों के रकबे में इस वर्ष जहां बढ़ोतरी हुई है। वहीं, कम बारिश के बारिश के कारण धान की बुवाई पर असर पड़ा है। पिछले साल के मुकाबले धान की बुवाई सुस्त दिख रही है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों अनुसार, 26 जुलाई तक देश में 811.87 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बुवाई हो चुकी है, जो पिछसे साल की तुलना में 18.24 फीसदी अधिक है। पिछले साल इस समय तक 793.63 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बुवाई हुई थी। 

धान, कपास, जूट का रकबा घटा 

आंकड़ों के अनुसार, 26 जुलाई तक देश में धान की बुवाई 215.97 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हो चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में कम है। पिछले साल इस समय तक 216.39 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की बुवाई हुई थी। धान के अलावा जूट और कपास के रकबे में भी गिरावट आई है। अब तक 5.69 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में जूट की बुवाई हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 6.11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में जूट की बुवाई हुई थी। कपास की बुवाई अब तक 105.73 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हो चुकी है। पिछले साल इस समय तक कपास का रकबा 113.54 लाख हेक्टेयर क्षेत्र था। 

दलहन और तिलहन के रकबे में बढ़ोतरी

इस वर्ष दलहन और तिलहन के रकबे में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। यही वजह है कि पिछले साल के मुकाबले खरीफ फसलों की बुवाई इस वर्ष आगे है। आंकड़ों के अनुसार, 26 जुलाई तक देश में 102.03 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में दलहन की बुवाई हो चुकी है। पिछले साल इस समय तक 89.41 लाख हेक्टेयर में दलहन की बुवाई हुई थी। दालों में सबसे ज्यादा बुवाई अरहर की हुई है। अरहर की बुवाई अब तक 38.53 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हो चुकी है, जो पिछले साल इस समय तक 28.73 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई थी। मूंग की बुवाई भी पिछसे साल की तुलना में आगे है। अब तक 30.37 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मूंग की बुवाई हो चुकी है, जो पिछले साल इस समय तक 27.01 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई थी। वहीं, उड़द की बुवाई पिछले साल की तुलना में पिछड़ी है। अब तक 23.12 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में उड़द की बुवाई हो चुकी है, जो पिछले साल इस समय तक 23.86 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई थी। 

26 जुलाई तक देश में 171.67 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में तिलहन की बुवाई हो चुकी है। पिछले साल इस समय तक 165.37 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में तिलहन फसलों की बुवाई हुई थी। मूंगफली की बुवाई अब तक 41.03 लाख हेक्टेयर क्षेत्र, सोयाबीन की बुवाई 121.73 लाख हेक्टेयर क्षेत्र, सूरजमुखी की बुवाई 0.60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र और तिल की बुवाई 7.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हो चुकी है।  

श्री अन्न एवं मोटे अनाज की बुवाई भी पिछले वर्ष की तुलना में आगे है। 26 जुलाई तक देश में 153.10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में श्री अन्न की बुवाई हो चुकी है। पिछले साल इस समय तक 145.76 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में श्री अन्न की बुवाई हुई थी। 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!