पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई, एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा
सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 2-2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें कल यानी 8 अप्रैल 2025 से लागू होंगी।

केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। सोमवार को हुई घोषणा के तहत, पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 2-2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें कल यानी 8 अप्रैल 2025 से लागू होंगी। हालांकि, इससे पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में तुरंत बढ़ोतरी की संभावना नहीं है।
सरकारी अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर निर्धारित की गई है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में हुई बढ़ोतरी का बोझ आम जनता पर नहीं डाला जाएगा। यह बढ़ोतरी तेल कंपनियों को हुए 43 हजार करोड़ रुपये के घाटे की भरपाई के लिए की गई है, जो उन्हें गैस बेचने में हुआ है।
आमतौर पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते हैं, बशर्ते ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) इसे खुद वहन न करें। लेकिन फिलहाल पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने की संभावना नहीं है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है, जिससे एक्साइज ड्यूटी में हुई बढ़ोतरी की भरपाई हो जाएगी। अगर थोड़ा-बहुत अंतर बचेगा तो उसे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों वहन करेंगी।
गौरतलब है कि ट्रंप के टैरिफ वार का असर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है। क्योंंकि दुनिया भर के देशों में आर्थिक मंदी का खतरा मंडरा रहा है। ब्रेंट क्रूड 63 डॉलर प्रति बैरल के आसपास आ गया है। इससे आम जनता के लिए पेट्रोल-डीजल के सस्ता होने के आसार बन रहे थे। लेकिन सरकार ने यह फायदा अपने राजस्व के लिए उठाने का फैसला किया है।
सरकार के इस फैसले से निश्चित है कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का फायदा आम जनता को नहीं मिलेगा। अगर आगे चलकर कच्चे तेल के दाम बढ़ते हैं तो पेट्रोल-डीजल महंगा होने की संभावना बढ़ जाएगी। इसका असर महंगाई के रूप में इकोनॅामी और आम जनता पर पड़ेगा।
एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा
घरेलू गैस यानी एलपीजी के दाम भी 50 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना सहित सभी उपभोक्ताओं पर लागू होगी। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए अब एलपीजी सिलेंडर की कीमत 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये हो जाएगी, जबकि अन्य उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर के लिए 803 रुपये की जगह 853 रुपये चुकाने होंगे।