शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में बनवाई अपनी फार्मर आईडी, किसानों से भी बनवाने को कहा
केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा किसान आईडी बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। अब तक देश में 5.5 करोड़ से अधिक किसानों की आईडी बन चुकी है, जिसमें मध्य प्रदेश के 78 लाख किसान भी शामिल हैं।

केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के तहत अपनी किसान आईडी बनवाई। उन्होंने विदिशा के खाम बाबा स्थित फार्म हाउस पहुंचकर फार्मर आईडी बनवाने की प्रक्रिया पूरी की और सभी किसानों से फार्मर आईडी अवश्य बनवाने की अपील की।
इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि डिजिटल क्रांति का लाभ किसानों तक पहुंचे, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन प्रारंभ किया गया है। इसके तहत प्रत्येक किसान की फॉर्मर आईडी बनाई जा रही है। फार्मर आईडी में किसान से संबंधित सभी जानकारी एक जगह होगी। इसका फायदा यह होगा कि किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जगह-जगह भटकना नहीं होगा। सभी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से तुरंत मिल सकेगा।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसान आईडी का सबसे बड़ा लाभ यह है कि अभी हर योजना का लाभ लेने के लिए किसान को अलग-अलग जगह कागज की औपचारिकता पूरी करनी होती है। फसल नुकसान का मुआवजा लेना हो या फिर बैंक से लोन लेना हो, कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब फार्मर आईडी से सारी जानकारी एक ही जगह होगी। किसान अपनी फार्मर आईडी दिखाएगा, सारा विवरण सामने आ जाएगा। इससे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में काफी आसानी होगी।
पूरे देश में फार्मर आईडी (Farmer Registry) बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। अब तक देश में 5.5 करोड़ से अधिक किसानों की आईडी बन चुकी है, जिसमें मध्य प्रदेश के 78 लाख किसान भी शामिल हैं। कृषि मंत्री ने किसानों से आग्रह किया कि मैंने भी अपनी फार्मर आईडी बनवाई है। आप भी अपनी फार्मर आईडी बनवाइए और योजनाओं का लाभ लीजिए। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि फार्मर आईडी में जो जानकारी है वो सब गोपनीय है। किसान चाहेगा तो ही जानकारी साझा की जाएगी।