बजट चर्चा में सांसदों से सीधे संवाद में किसानों ने खेती की समस्याओं और उनके हल की ओर दिलाया ध्यान
2023-24 के बजट पर किसानों से सीधा संवाद करने, बजट को लेकर किसानों की समझ बढ़ाने और सांसदों के माध्यम से किसानों की बात सरकार तक पहुंचाने के लिए बजट पर चर्चा का एकदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस चर्चा में ग्रामीण अर्थव्यवस्था, कृषि के डिजिटलीकरण और प्राकृतिक खेती जैसे विषयों पर किसानों, विशेषज्ञों और सांसदों ने अपने-अपने विचार रखे।
1. कृषि बजट में कटौती
संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 13 मार्च से चल रहा है जो 6 अप्रैल तक चलेगा। वित्त वर्ष 2023-24 का बजट संसद से पास हो गया है। सत्र के पहले हिस्से में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले वित्त वर्ष का बजट पेश किया था। इस बार कृषि क्षेत्र के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है जो 2022-23 के मुकाबले कम है। इसी तरह ग्रामीण विकास के बजट में भी कटौती की गई है।