दिल्ली चुनावः मोदी बोले यह विकास और सुशासन की जीत, केजरीवाल ने कहा जनता का फैसला स्वीकार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।

दिल्ली चुनावः मोदी बोले यह विकास और सुशासन की जीत, केजरीवाल ने कहा जनता का फैसला स्वीकार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, “जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को @BJP4India को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे @BJP4India के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।”

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, “दिल्ली के दिल में मोदी…। दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को ‘आप-दा’ मुक्त करने का काम किया है। दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा। यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है।

केजरीवाल ने एक बयान में कहा, “जनता का फैसला हम पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं।” भाजपा को धन्यवाद देते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि, “वह सभी उम्मीदों और आशाओं पर पूरा उतरेंगे। हमें पिछले 10 साल में जनता ने जो मौका दिया…, हमने बहुत सारे काम किए, शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, पानी के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में और भी अलग-अलग तरीके से लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की। उनकी जिंदगी में और दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी हमने सुधारने की कोशिश की।” 

हार को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, “हम न केवल एक कंस्ट्रक्टिव अपोजिशन का रोल निभाएंगे बल्कि हम समाज सेवा करेंगे, जनता के सुख-दुख में काम आएंगे… क्योंकि हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आए। हम राजनीति को एक जरिया मानते हैं जिससे जनता की सेवा की जा सके, जिसके जरिए लोगों के सुख-दुख में काम आया जा सके।” 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!