एक महीने में ट्रैक्टर कंपनियों के स्टॉक 20 फीसदी तक गिरे, जानिए क्या है वजह

पिछले एक महीने में ट्रैक्टर कंपनियों के स्टॉक 20 फीसदी तक गिर गए हैं। यह गिरावट बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के संवेदी सूचकांक में आई गिरावट के मुकाबले काफी अधिक रही है। इसके पीछे ट्रैक्टरों की बिक्री में आई गिरावट मुख्य वजह है

एक महीने में ट्रैक्टर कंपनियों के स्टॉक 20 फीसदी तक गिरे, जानिए क्या है वजह

शेयर बाजार में लगातार जारी गिरावट के बीच, पिछले एक महीने में देश की प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों के शेयरों में स्टॉक मार्केट के सूचकांक से भी अधिक गिरावट दर्ज की गई है। पिछले एक महीने में ट्रैक्टर कंपनियों के स्टॉक 20 फीसदी तक गिर गये हैं। यह गिरावट बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के संवेदी सूचकांक में आई गिरावट से अधिक रही है। बीएसई के सेंसेक्स में पिछले एक महीने में 6.20 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई सेंसेक्स 25 सितंबर को 85,169.87 के स्तर पर था जो 25 अक्टूबर को गिरकर 79,402.29 पर आ गया। 

देश की प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों में एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड का शेयर सबसे ज्यादा गिरा है। बीएसई पर पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 19.49 फीसदी की गिरावट आई है। 25 सितंबर को बीएसई पर एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के शेयर का मूल्य 4373.45 रुपये था, जो 25 अक्टूबर को गिरकर 3521 रुपये रह गया।  

स्वराज ट्रैक्टर्स के इंजन बनाने वाली कंपनी स्वराज इंजन लिमिटेड का स्टॉक महीने भर में 12.09 फीसदी गिरा है। 25 सितंबर को इसका मूल्य 3257.90 रुपये था, जो 25 अक्टूबर को गिरकर 2864 रह गया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (महिंद्रा ट्रैक्टर्स) का स्टॉक पिछले एक महीने में 11.98 फीसदी गिरा है। 25 सितंबर को इसके एक शेयर का दाम 3089.10 रुपये था, जो 25 अक्टूबर को गिरकर 2716.95 रुपये रह गया है।

सोनालिका ट्रैक्टर्स की निर्माता कंपनी इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (आईटीएल) के स्टॉक में 9.74 फीसदी की गिरावट आई है। एक महीने पहले इसका स्टॉक दाम 493 रुपये पर था, जो घटकर 445 रुपये रह गया है। आयशर लिमिटेड (आयशर ट्रैक्टर्स) के स्टॉक में 6.25 फीसदी की गिरावट आई है। एक महीने पहले इसका दाम 4894.45 रुपये था, जो आज गिरकर 4567.85 रुपये रह गया है। हालांकि, शेयर बाजरा में जारी भारी गिरावट के बीच वीएसटी टिल्लर्स ट्रैक्टर का शेयर पिछले एक महीने में अपेक्षाकृत कम गिरा है। एक महीने पहले कंपनी के शेयर का मूल्य 4580.85 रुपये था, जो आज 4491.00 रुपये है। इसमें 1.96 फीसदी की गिरावट आई है।

सितंबर महीने में ट्रैक्टरों की बिक्री भी घटी थी। मासिक आधार पर ट्रैक्टरों की बिक्री में 4.48 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले साल कमजोर मानसून के कारण ट्रैक्टरों की बिक्री कम रही थी। इस साल सामान्य मानसून के चलते ट्रैक्टरों की बिक्री में सुधार की उम्मीद थी, लेकिन अब तक ऐसा होता नहीं दिखा है।

वित्त वर्ष 2024-25 के पहले छह महीनों में ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री वित्त वर्ष 2023-24 के मुकाबले 8.82 फीसदी घटी है। हालांकि, ट्रैक्टर कंपनियों को आने वाले त्योहारी सीजन में काफी उम्मीदे हैं। कई प्रमुख कंपनियों ने त्योहारी सीजन के लिए विशेष ऑफर और फाइनेंसिंग योजनाएं तैयार की हैं, जिससे ट्रैक्टरों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!