सिंजेंटा इंडिया ने पेश किए दो नए कीटनाशक, धान, कपास और सब्जियों को कीटों से मिलेगी प्रभावी सुरक्षा
सिंजेंटा इंडिया ने दो नए कीटनाशक - इन्सिपियो और सिमोडिस पेश किए हैं। ये दोनों उत्पाद धान, कपास और सब्जियों में विभिन्न कीटों के खिलाफ प्रभावी सुरक्षा प्रदान करते हैं। सिंजेंटा दुनिया की अग्रणी कृषि कंपनियों में से एक है, जिसमें सिंजेंटा क्रॉप प्रोटेक्शन और सिंजेंटा सीड्स शामिल हैं।
सिंजेंटा इंडिया ने दो नए कीटनाशक - इन्सिपियो और सिमोडिस पेश किए हैं। ये दोनों उत्पाद धान, कपास और सब्जियों में विभिन्न कीटों के खिलाफ प्रभावी सुरक्षा प्रदान करते हैं। सिंजेंटा दुनिया की अग्रणी कृषि कंपनियों में से एक है, जिसमें सिंजेंटा क्रॉप प्रोटेक्शन और सिंजेंटा सीड्स शामिल हैं।
सिंजेंटा इंडिया ने एक बयान में कहा है कि प्लिनाज़ोलिन तकनीक पर आधारित ये उन्नत उत्पाद पैदावार और फसल की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करेंगे। इन्हें जलवायु परिवर्तन और कीड़ों से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों का कुशलतापूर्वक सामना करने के लिए विकसित किया गया है। इनकी वजह से हर साल फसलों का बड़े पैमाने नुकसान होता है।
इन्सिपियो कीटनाशक धान की फसलों पर स्टेम बोरर्स और लीफ फोल्डर की नई प्रजातियों के हमले से प्रभावी ढंग से मुकाबला करता है, जबकि सिमोडिस धान, कपास और सब्जियों में तितलियों और पतंगों जैसे चूसने वाले और लेपिडोप्टेरा कीड़ों से सुरक्षा प्रदान करता है। यह काली मिर्च, बैंगन, कपास, मूंगफली, सोयाबीन और चना जैसी फसलों के लिए प्रभावी उत्पाद है। अगर सही समय पर प्रभावी ढंग से कीटों को नियंत्रित नहीं किया गया तो उपज में 30-40 फीसदी तक की हानि हो सकती है। सिंजेंटा ने कहा कि इन कीटों की उच्च संक्रमण दर और मौजूदा समाधानों के साथ कम अवधि के नियंत्रण के कारण कीटनाशकों का बार-बार इस्तेमाल करना पड़ता है जिससे कुल लागत में वृद्धि हो रही है।
सिंजेंटा इंडिया के कंट्री हेड और मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील कुमार ने कहा, "इन्सिपियो और सिमोडिस कीटों की समस्याओं को हल करने में किसानों की मदद करने वाले नवीनतम समाधान हैं। हम एक वैकल्पिक समाधान लाने पर प्रसन्न हैं जो कीटों से प्रभावी, लंबी अवधि का नियंत्रण प्रदान करेगा।"
सिंजेंटा इंडिया के चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर केसी रवि ने कहा कि इन्सिपियो और सिमोडिस को विशेष रूप से देश में धान और सब्जी उत्पादकों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए तैयार किया गया है।