दिल्ली के किसानों से मिले शिवराज, आप सरकार पर फिर निशाना साधा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मुझे गाली दो, उससे मुझे कोई अंतर नहीं पड़ता। लेकिन भारत सरकार की किसान कल्याण की योजनाओं को दिल्ली के किसानों के लिए लागू करो। उन्हें योजनाओं का लाभ दे दो।”
केंद्र सरकार की किसान कल्याण योजनाओं को दिल्ली में लागू करने को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। मंगलवार को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर दिल्ली के किसानों से मुलाकात की और दिल्ली की सीएम आतिशी से केंद्र की किसान कल्याण योजनाओं को लागू करने का आग्रह किया।
शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की किसान कल्याण योजनाओं से दिल्ली के किसान वंचित हैं। राज्य सरकार ने योजनाओं को लागू ही नहीं किया। दिल्ली में कृषि मंत्री ही नहीं है। आप सरकार किसानों पर आपदा बनकर टूटी है। उन्होंने कहा, “मुझे गाली दो, उससे मुझे कोई अंतर नहीं पड़ता। लेकिन भारत सरकार की किसान कल्याण की योजनाओं को दिल्ली के किसानों के लिए लागू करो। उन्हें योजनाओं का लाभ दे दो।”
इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री ने दिल्ली की सीएम आतिशी को पत्र लिखकर दिल्ली के किसानों को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने का मुद्दा उठाया था। इस पर पलटवार करते हुए दिल्ली की सीएम आतिशी ने बयान दिया था कि भाजपा का किसानों के बारे में बोलना ऐसे है जैसे दाऊद इब्राहिम का अहिंसा पर प्रवचन देना।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने दिल्ली के किसानों की सारी समस्याएं नोट की हैं। दिल्ली के किसानों के जीवन में अंधेरा है। यहां फसल बीमा योजना लागू नहीं है। एमएसपी पर खरीद नहीं होती। दिल्ली के किसान को भी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि फ्री बिजली की बात करने वाली दिल्ली की सरकार किसानों को सबसे महंगी बिजली दे रही है। यहां सोलर पंप योजना लागू नहीं है। केंद्र सरकार की दर्जनों योजनाएं हैं, जिन्हें दिल्ली सरकार लागू नहीं कर रही है। इसलिए मैंने दुःखी मन से मुख्यमंत्री जी को चिट्ठी लिखी।
ऐसे समय जब हरियाणा-पंजाब सीमा पर कई महीनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल करीब डेढ़ महीने से आमरण अनशन पर हैं, कृषि मंत्री अलग-अलग किसान समूहों से मुलाकात कर रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं ऐसा कृषि मंत्री नहीं हूं कि केवल दफ्तर में बैठकर अधिकारियों से ही बात करूं। मैंने मंगलवार का दिन किसानों से मिलने के लिए तय किया है। मेरे लिए हर खेत ही मेरा मंत्रालय है, जहां किसान हैं, वहां मेरा मंत्रालय है।