एनडीडीबी डेरी सर्विसेज के महाराष्ट्र का राहुरी सीमेन स्टेशन बना नंबर वन, तीन स्टेशनों को मिली 'ए' रैंकिंग
केंद्र सरकार ने गुणवत्ता, पशु आनुवांशिकी से लेकर स्वास्थ्य और सुरक्षा नियमों के मानकों पर एनडीडीबी डेरी सर्विसेज के महाराष्ट्र के राहुरी सीमेन स्टेशन को भारत का नंबर एक सीमेन स्टेशन का दर्जा दिया है।
केंद्र सरकार ने गुणवत्ता, पशु आनुवांशिकी से लेकर स्वास्थ्य और सुरक्षा नियमों के मानकों पर एनडीडीबी डेरी सर्विसेज के महाराष्ट्र के राहुरी सीमेन स्टेशन को भारत का नंबर एक सीमेन स्टेशन का दर्जा दिया है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी है।
हाल ही में केंद्रीय पशुपालन एवं डेरी विभाग को केंद्रीय निगरानी इकाई (सीएमयू) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 55 स्टेशनों की तकनीकी ऑडिट रपट जमा की थी जिसमें राहुरी सीमेन स्टेशन को 97 अंक दिए गए। दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश का सलोन (एनडीएस का स्टेशन) का पशु बीजक केंद्र रहा जिसे 95 अंक प्राप्त हुए।
सीएमयू की रपट में कुल 9 स्टेशनों को 90 से ज्यादा अंक और 'ए' ग्रेड दिए गए। बाकी 7 में एनडीएस के दो स्टेशन (साबरमती आश्रम गौशाला, बिदाज, गुजरात और तमिलनाडु में अलमाड़ी सीमेन स्टेशन) के अतिरिक्त कर्नाटक सरकार एक एसएलबीटीसी हेस्सरघट्टा, धोनी में केरल सरकार का स्टेशन, पूर्णिया में बिहार सरकार का स्टेशन, उरालिकंचन (महाराष्ट्र) में बीआइएएफ का स्टेशन और बीएसएसआरसी, हिसार शामिल रहे।
एनडीडीबी के चेयरमैन डॉ. मीनेश शाह जो एनडीएस के भी चेयरमैन हैं, ने कहा, "हम सभी के लिए यह गर्व का विषय है और इससे हमें डेरी किसानों के लिए और भी कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। इसका श्रेय पशु चिकित्सक विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों की टीम को जाता है, जो दुधारू पशुओं की उत्पादकता बढ़ाने और घरेलू प्रजातियों के आनुवांशिकी बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।“
उन्होंने कहा, "एनडीडीबी डेरी सर्विसेज का सीमेन स्टेशन न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में पेशेवरों द्वारा संचालित सर्वश्रेष्ठ सीमेन स्टेशन है। यह स्टेशन कड़ाई से गुणवत्ता मानकों के साथ-साथ बीमारी-मुक्त सीमेन के उत्पादन के लिए जैव-सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन करते है। सीएमयू की मूल्यांकन रपट और हमारे स्टेशनों को प्राप्त अंक हमारी प्रक्रिया और विशेषज्ञता की पुनर्पुष्टि करते हैं।"
एनडीएस स्टेशनों के पास 35 प्रजाति के लगभग 1,800 बैल हैं जिनकी कुल 5.2 करोड़ सीमेन खुराकें मूल्यांकन अवधि (2022-23) में बेची गईं। साथ ही, ये 'इन वीवो' और 'इनविट्रो' भ्रूण उत्पादन और स्थानांतरण में भी सक्रिय रूप से शामिल हैं।
एनडीडीबी डेरी सर्विसेज उत्पादक कंपनियों और उच्च आनुवांशिक गुणों वाली वीर्य डोज के वितरण, कृत्रिम वीर्यसेचन वितरण सेवाएं, भ्रूण अंतरण, पशु पोषण सेवाएं और ब्रैंड 'एसएजी लाइव' के अंतर्गत उच्च आनुवांशिक गुण संपन्न जीवित पशु उपपादन (इंडक्शन) जैसी उत्पादन संवर्धन सेवाओं और उत्पादक कंपनियों को बढ़ावा देने जैसे जमीनी कार्यों के लिए एनडीडीबी की वितरण संस्था के तौर पर कार्य करती है।