दिल्ली-एनसीआर में 60 रुपये के रेट पर टमाटर की बिक्री शुरू
एनसीसीएफ ने टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए 'टमाटर मेगा सेल' शुरू की है। जिसके तहत दिल्ली-एनसीआर में 60 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है।
टमाटर की बढ़ती कीमतों को से उपभोक्ताओं को राहत दिलाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) ने रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू कर दी है। उपभोक्ताओं को 60 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर टमाटर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। एनसीसीएफ ने इसे 'टमाटर मेगा सेल' नाम दिया है। फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू की गई है। एनसीसीएफ आने वाले दिनों में देश के अन्य हिस्सों में भी टमाटर की बिक्री शुरू करेने की योजना बना रहा है।
देश में बारिश के कारण टमाटर उत्पादक क्षेत्रों में फसल को भारी नुकसान हुआ है। सप्लाई बाधित होने से टमाटर की कीमतों में तेज उछाल आया है। देश में फिलहाल टमाटर की मौजूदा औसत खुदरा कीमतें 80 से 100 रुपये किलोग्राम के बीच है। जबकि, एक महीने पहले टमाटर 40 से 80 रुपये किलोग्राम में बिक रहा था। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरो में टमाटर का भाव 100 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच गया है। ऐसे में उपभोक्ताओं को सस्ता टमाटर उपलब्ध कराने के लिए एनसीसीएफ ने यह कदम उठाया है। पिछले साल भी देश में टमाटर की कीमतें बढ़ी थी। उस समय भाव 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया था। जिसके बाद सरकार को हस्तक्षेप कर सस्ती दरों पर टमाटर बिकवाना पड़ा था।
Tomorrow monday (29/07/2024) point of sale & Mobile Van locations.#Vanlocatons #Pointofsale #Sale #Tomato #nccf pic.twitter.com/u3IEUIOoKG
— NCCF of India Limited (@Nccf_India) July 28, 2024
दिल्ली-एनसीआर में इन स्थानों पर मिलेगा सस्ता टमाटर
दिल्ली-एनसीआर में एनसीसीएफ रिटेल स्टोर्स और मोबाइल वैन के जरिए टमाटरों की बिक्री कर रहा है। एनसीसीएफ के तीन रिटेल स्टोर्स राजीव चौक, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन और नेहरू प्लेस पर उपभोक्ता टमाटर खरीद सकते हैं। मोबाइल वैन से टमाटर की बिक्री कृषि भवन दिल्ली, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका, नोएडा सेक्टर 14 और सेक्टर 76, रोहिणी और गुरुग्राम में की जा रही है।
एक उपभोक्ता को सिर्फ एक किलो टमाटर
दिल्ली में रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री की शुरुआत पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि दिल्ली में टमाटर के दाम 80 रुपए किलो से ऊपर पहुंच गए हैं। इसलिए हमने दिल्ली के 18 सेंटर पर आज से 60 रुपए किलो में टमाटर बेचने की शुरुआत कर दी है। धीरे-धीरे अन्य क्षेत्रों में भी बिक्री शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक आदमी 1 किलो ही टमाटर ले सकता है। बाजार में टमाटर के दाम कम होने तक यह बिक्री जारी रहेगी।