सरकार ने कंपनियों को खाद्य तेलों की कीमतों में आठ से 12 रुपये प्रति लीटर की कटौती के लिए कहा
वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में आई गिरावट के चलते सस्ता आयात को देखते हुए सरकार ने खाद्य तेल कारोबारियों के संगठनों को कहा कि वह तत्काल प्रभाव से प्रमुख खाद्य तेलों की अधिकतम खुदरा कीमत (एमआरपी) में आठ से 12 रुपये प्रति लीटर की कटौती करें
वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में आई गिरावट के चलते सस्ते आयात को देखते हुए सरकार ने खाद्य तेल कारोबारियों के संगठनों को कहा कि वह तत्काल प्रभाव से प्रमुख खाद्य तेलों की अधिकतम खुदरा कीमत (एमआरपी) में आठ से 12 रुपये प्रति लीटर की कटौती करें। कुछ कंपनियों ने खाद्य तेलों के एमआरपी में कमी नहीं की है और उनकी कीमत अन्य ब्रांड के मुकाबले अधिक है। खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल उद्योग और कारोबारियों के साथ संगठनों के साथ बैठक में यह निर्देश दिये।
वहीं संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा जारी 1 जून को जारी मई माह के खाद्य कीमत सूचकांक के मुताबिक पिछले एक साल में वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में 48 फीसदी से अधिक की कमी आई है। अप्रैल के मुकाबले मई में आठ फीसदी कीमत घटी है। भारत अपनी जरूरत का करीब 65 फीसदी खाद्य तेल आयात करता है। वैश्विक बाजार में भारी गिरावट के बावजूद खाद्य तेलों की कीमतों में उद्योग ने घरेलू बाजार में वैश्विक कीमतोंं में गिरावट के अनुपात में कमी नहीं है। शुक्रवार की बैठक के पहले भी सरकार ने एक बैठक में उद्योग कीमतों में कमी के लिए कहा था और समय कुछ कंपनियों ने दाम घटाए थे।