चुनाव समाचार: पहले चरण की 102 सीटों पर प्रचार थमा, 8 केंद्रीय मंत्री मैदान में
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान बुधवार शाम को थम गया। पहले चरण में 19 अप्रैल को देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होना है। जो उम्मीदवार मैदान में खड़े हैं उनमें 8 केंद्रीय मंत्री और एक पूर्व राज्यपाल शामिल हैं। केंद्रीय मंत्रियों में सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नागपुर से तीसरी बार जीतने के प्रयास में हैं। 2014 में उन्होंने सात बार के सांसद विलास मुत्तेमवार और 2019 में कांग्रेस के नाना पटोले को हराया था। अन्य केंद्रीय मंत्रियों में किरण रिजीजू अरुणाचल प्रदेश पश्चिम सीट से, सर्वानंद सोनोवाल असम की डिब्रूगढ़ सीट से, संजीव बालियान उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर सीट से, जितेंद्र सिंह उधमपुर से, भूपेंद्र यादव राजस्थान के अलवर से, अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर से चुनाव लड़ रहे हैं। डीएमके नेता ए. राजा तमिलनाडु की नीलगिरि सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं। शिव गंगा सीट पर पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम दोबारा जीत दर्ज करने की कोशिश में हैं। हाल ही तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वाली तमिलिसाई सुंदरराजन चेन्नई दक्षिण सीट से चुनाव लड़ रही हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से मैदान में हैं। कमलनाथ 1980 से 9 बार इस सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं।
पीएम का इंटरव्यू फ्लॉप शो, 150 सीटों पर सिमटेगी भाजपाः राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के इंटरव्यू को फ्लॉप शो बताया है। यूपी के गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री ने एएनआई को लंबा इंटरव्यू दिया। वह पूरी तरह स्क्रिप्टेड लेकिन फ्लॉप शो था। प्रधानमंत्री ने इलेक्टोरल बांड को सही ठहरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बांड पारदर्शिता लाने और राजनीति को स्वच्छ बनाने के लिए लाया गया था। अगर ऐसा है तो सुप्रीम कोर्ट को चुनावी बांड का सिस्टम खत्म क्यों करना पड़ा, और अगर आप पारदर्शिता लाना चाहते थे तो आपने भाजपा को चंदा देने वालों के नाम क्यों छिपाए। राहुल ने कहा, यह दुनिया के सबसे बड़ी उगाही स्कीम है। भारत के सभी बिजनेसमैन इस बात को समझते हैं और प्रधानमंत्री जो भी स्पष्टीकरण दें इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, मैं सीटों का अनुमान नहीं लगाता। 15-20 दिनों पहले तक मुझे लग रहा था कि भाजपा को 180 सीटें मिल जाएंगी लेकिन अब मुझे लगता है कि वह 150 सीटों पर सिमट जाएगी। अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के फैसले का स्वागत करूंगा। गौरतलब है कि राहुल केरल की वायनाड सीट से नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
गाजियाबाद से गाजीपुर तक खत्म हो जाएगी भाजपाः अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो भी कहा वह झूठ निकला। गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक यह पूरी तरह खत्म हो जाएगी। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। प्रदेश की 80 सीटों में से 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी और 17 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। सपा प्रमुख ने कहा, इंडिया गठबंधन लोगों की नई उम्मीद है और जैसा राहुल जी ने कहा, कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में अनेक बातें हैं जिनसे गरीबी दूर की जा सकती है। इंडिया गठबंधन के सभी साझेदार कह रहे हैं कि वे किसानों को एमएसपी देंगे और जिस दिन भारत सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाएगी उसी दिन गरीबी दूर हो जाएगी। चुनावी बांड पर उन्होंने टिप्पणी की कि इलेक्टोरल बांड ने भाजपा का बैंड बजा दिया। बीजेपी सभी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई। यह न सिर्फ भ्रष्टाचारियों को पार्टी में जगह दे रही है, बल्कि उनका पैसा भी रख रही है।
टीएमसी ने जारी किया घोषणा-पत्र, सीएए रद्द करने का वादा
लोकसभा चुनाव के लिए बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने घोषणापत्र जारी किया। टीएमसी ने अपने घोषणापत्र में सीएए कानून को निरस्त करने और एनआरसी को लागू न होने देने का वादा किया है। साथ ही पूरे देश में कहीं भी समान नागरिक संहिता को भी लागू नहीं करने का भी वादा किया गया है। टीएमसी के घोषणापत्र में कामगारों को एक दिन की न्यूनतम मजदूरी 400 रुपये प्रतिदिन देने की बात कही गई है। ममता बनर्जी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'भाजपा ने पूरे देश को डिटेंशन कैंप बना दिया है, मैंने कभी भी अपने जीवन में इतना खतरनाक चुनाव नहीं देखा है। विपक्षी गठबंधन के सत्ता में आने पर सीएए और एनआरसी को निरस्त किया जाएगा।' ममता बनर्जी ने कहा कि 'अगर पीएम मोदी की तीसरी बार सत्ता में वापसी हुई तो देश में लोकतंत्र नहीं बचेगा।'
असम में बोले पीएम मोदी, '4 जून को 400 पार...'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम के नलबाड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने 4 जून, 400 पार का नारा देते हुए कहा कि 2014 में मोदी उम्मीद बनकर आया था, 2019 में विश्वास और 2024 में गारंटी बनकर आया है। उन्होंने कहा कि नार्थ ईस्ट तो खुद ही मोदी की गारंटी का गवाह है। जिस नार्थ ईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थी, उस नार्थ ईस्ट को बीजेपी ने सम्भावनाओं का स्रोत बना दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चलती है। एनडीए सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं होता है। उनका लाभ हर किसी को मिलता है। अब एनडीए ने ठाना है कि देश के हर नागरिक तक पहुंचकर, जिस सुविधा का वो पात्र है, वो सुविधा उसे दी जाएगी।