चुनाव आयोग ने पंजाब, केरल और उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदली
चुनाव आयोग ने केरल, पंजाब, और उत्तर प्रदेश की 14 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया है। इन विधानसभा सीटों पर अब गतदान 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होगा।
चुनाव आयोग ने केरल, पंजाब, और उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव की घोषणा की है। इन राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर अब मतदान 20 नवंबर को होगा। पहले मतदान की तिथि 13 नवंबर तय की गई थी। चुनाव आयोग ने आगामी त्योहारों के चलते उपचुनावों की तारीखों में बदलाव का निर्णय लिया है।
चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कांग्रेस, भाजपा, बसपा, आरएलडी जैसे कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने चुनाव आयोग से उपचुनाव की तारीख में बदलाव का अनुरोध किया था, ताकि त्योहारों के दौरान मतदाताओं को परेशानी न हो। इन दलों ने 13 नवंबर को महत्वपूर्ण सामाजिक, सांस्कृतिक, और धार्मिक कार्यक्रमों के चलते मतदाता भागीदारी में कमी की संभावना जताई थी।
चुनाव आयोग के नए शेड्यूल के अनुसार, केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट, पंजाब की डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (एससी), गिद्दड़बाहा और बरनाला विधानसभा सीट, उत्तर प्रदेश की मीरापुर, कुंदरकी, गाज़ियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव अब 20 नवंबर को होगा।
मतगणना और चुनाव की समाप्ति की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सभी राज्यों में मतगणना 23 नवंबर (शनिवार) को होगी।