मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ाए, कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी
मदर डेयरी की ओर से जारी बयान में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए खरीद लागत बढ़ने को वजह बताया गया है। गर्मियों के सीजन में दूध उत्पादन प्रभावित के कारण दूध खरीद की लागत बढ़ गई है। मदर डेयरी का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में दूध खरीद की लागत बढ़ने के बावजूद हमने दाम नहीं बढ़ाए थे।

देश की प्रमुख डेयरी कंपनी मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। मदर डेयरी की तरफ से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दूध की बढ़ी हुई कीमतें बुधवार 30 अप्रैल से मदर डेयरी के दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड मार्केट में लागू होंगी। माना जा रहा है कि बाकी डेयरी कंपनियों भी जल्द ही कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती हैं।
अब दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का टोंड मिल्क (बल्क वेंड) 54 रुपये प्रति लीटर की बजाय 56 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिलेगा। फुल क्रीम दूध (पाउच) की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 69 रुपये प्रति लीटर होगी। इसके आधार लीटर पैक का दाम 35 रुपये होगा। टोंड दूध (पाउच) की कीमत 56 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 57 रुपये की गई है, जबकि डबल टोंड दूध की कीमत 49 रुपये से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर होगी। गाय के दूध का रेट 57 रुपये की बजाय 59 रुपये प्रति लीटर होगा।
मदर डेयरी की ओर से जारी बयान में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए खरीद लागत बढ़ने को वजह बताया गया है। गर्मियों के सीजन में दूध उत्पादन प्रभावित के कारण दूध खरीद की लागत बढ़ गई है। मदर डेयरी का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में दूध खरीद की लागत बढ़ने के बावजूद हमने दाम नहीं बढ़ाए थे। अब भी बढ़ी हुई लागत के मुकाबले कीमतों में आंशिक वृद्धि की गई है। कंपनी किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों का ध्यान रखती है।
पिछले दिनों रूरल वॉयस से विशेष बातचीत में मदर डेयरी के एमडी मनीष बंदलिश ने बताया था कि दूध की कीमतों का दबाव महसूस किया जा रहा है। कंपनी की दूध खरीद की लागत हाल के महीनों में चार-पांच रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गई है। साढ़े छह फीसदी फैट वाले भैंस के दूध की लागत डेयरी तक पहुंचने तक लगभग 57 रुपये प्रति लीटर पड़ रही है। गर्मी बढ़ने और शादियों का सीजन होने के चलते दूध की कीमतों पर असर पड़ा है।
गर्मियों में दूध उत्पादन प्रभावित होने के कारण फैट और स्किम्ड मिल्क पाउडर (एसएमपी) के दाम भी बढ़े हैं। फैट की कीमत करीब 400 रुपये प्रति किलोग्राम और एसएमपी की कीमत 280 से 290 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। इससे समूचे डेयरी सेक्टर को दूध की कीमतों पर दबाव का सामना करना पड़ेगा।