सोनालीका ने 4 महीनों में बेचे 50 हजार ट्रैक्टर, घरेलू बाजार में बढ़ी हिस्सेदारी
सोनालीका ने अप्रैल से जुलाई 2024 के बीच कुल 51,268 ट्रैक्टरों की बिक्री की है, जो घरेलू बाजार में एक मजबूत विकास का संकेत है। कंपनी ने घरेलू उद्योग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी बाजार हिस्सेदारी में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है
ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालीका ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही की शुरुआत में ही 50 हजार ट्रैक्टरों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। अप्रैल से जुलाई 2024 के बीच कंपनी ने कुल 51,268 ट्रैक्टरों की बिक्री की है, जो घरेलू बाजार में एक मजबूत विकास का संकेत है। कंपनी ने घरेलू उद्योग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी बाजार हिस्सेदारी में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।
कृषि क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार द्वारा बजट 2024 में 1.52 लाख करोड़ रुपये के प्रावधान से उद्योग का योगदान बढ़ने की संभावना है, जिससे उन्नत कृषि मशीनरी की मांग में भी वृद्धि होगी। इस संदर्भ में सोनालीका ने 20 से 120 एचपी तक की सबसे बड़ी ट्रैक्टर रेंज पेश की है, जिसमें हैवी ड्यूटी माइलेज (एचडीएम), सीआरडीएस इंजन, मल्टी-स्पीड ट्रांसमिशन, और उन्नत 5जी हाइड्रोलिक्स जैसी उन्नत तकनीकें शामिल हैं। ये ट्रैक्टर भारतीय कृषि के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर रमन मित्तल ने कहा, "हम 50 हजार ट्रैक्टरों की बिक्री का आंकड़ा पार करने पर बेहद उत्साहित हैं। हमने जुलाई 2024 तक 51,268 ट्रैक्टरों की बिक्री हासिल की है, जो हमारे मजबूत दृष्टिकोण और घरेलू उद्योग में बेहतर प्रदर्शन का प्रमाण है। हमारी इन-हाउस उत्पादन क्षमताएं हमें बाजार और ग्राहक की आवश्यकताओं के अनुसार ट्रैक्टरों को अनुकूलित करने की शक्ति देती हैं, जिससे हम नए बाजारों में तेजी से प्रवेश कर रहे हैं।"
कंपनी ने भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत दिए हैं, क्योंकि ट्रैक्टर उद्योग आने वाले महीनों में अपने सबसे बड़े सीजन की तैयारी कर रहा है। सोनालीका का नवीनतम प्रदर्शन ब्रांड की गति को और भी मजबूत बना रहा है, जिससे कंपनी का घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में स्थान और भी सुदृढ़ हो रहा है।