पंजाब में गन्ने का भाव 11 रुपये बढ़ा, देश में सर्वाधिक 391 रुपये क्विंटल
गन्ने के दाम और बकाया भुगतान के मुद्दे पर पंजाब में किसान आंदोलित थे। आखिरकार पंजाब सरकार को गन्ना मूल्य में 11 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान करना पड़ा। अब पंजाब में गन्ने का दाम देश में सबसे ज्यादा 391 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।
किसानों के आंदोलन और धरने-प्रदर्शनों के बाद पंजाब सरकार ने गन्ने का राज्य परामर्श मूल्य (SAP) 11 रुपये बढ़ाकर 391 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। यह देश में गन्ने का सर्वाधिक मूल्य है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार गन्ना किसानों को देश में सबसे अधिक दाम देगी। अब देखना है कि देश के प्रमुख गन्ना उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य कितना बढ़ाया जाता है। गन्ना किसानों की निगाहें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ हैं।
गन्ने मूल्य में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में 11 रुपये को शुभ माना जाता है... आज पंजाब के गन्ना किसानों के लिए 11 रुपये की कीमत बढ़ाकर शुभ संकेत दिया गया है। पंजाब में गन्ने का रेट देश के बाकी हिस्सों से अधिक 391 रुपये है। इसके पहले हरियाणा सरकार ने चालू सीजन के लिए गन्ने का एसएपी 12 रुपये बढ़ाकर 384 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला लिया था। साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की थी कि राज्य में अगले सीजन 2024-25 के लिए गन्ने का एसएपी 400 रुपये प्रति क्विंटल किया जाएगा। वहीं देश के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्यों में शुमार उत्तर प्रदेश में सरकार ने पिछले सीजन के लिए गन्ने के एसएपी में कोई बढ़ोतरी नहीं कर उसे 350 रुपये प्रति क्विंटल पर फ्रीज रखा था। चालू सीजन में चीनी मिलों में पेराई शुरू होने के बावजूद अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने का एसएपी घोषित नहीं किया है।
किसान आंदोलन का असर
गन्ने के दाम और बकाया भुगतान के मुद्दे पर पंजाब में किसान आंदोलित थे। कई जगह धरने-प्रदर्शन और चक्का जाम के बाद मान सरकार गन्ना मूल्य 8 रुपये बढ़ाने को राजी हो गई थी। इस पर भी किसान नहीं माने तो आखिरकार पंजाब सरकार ने गन्ना मूल्य में 11 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
फायदे का सौदा है गन्ना
इस साल देश में चीनी उत्पादन करीब 12 फीसदी घटने का अनुमान है। जिसे देखते हुए बाजार में चीनी की कीमतों में तेजी रहेगी। चीनी के अलावा एथनॉल और अन्य उत्पादों से भी शुगर मिल्स अच्छी कमाई कर रही हैं। ऐसे में गन्ने का दाम बढ़ावा चीनी मिलों के लिए घाटे का सौदा नहीं होगा।
यूपी पर नजर
पंजाब के गन्ना मूल्य में 11 रुपये की बढ़ोतरी के फैसले का असर बाकी राज्यों पर भी पड़ सकता है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कोई भी सरकार गन्ना किसानों की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहेगी। लेकिन अभी तक देश के प्रमुख गन्ना उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश ने गन्ना मूल्य का ऐलान नहीं किया है। जबकि यूपी में गन्ने का दाम मात्र 350 रुपये क्विंटल है। यूपी में गन्ना मूल्य पिछले पांच साल में सिर्फ एक बार बढ़ा है और इस साल अच्छी खासी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। जबकि चालू सीजन में चीनी का उत्पादन देश में सबसे अधिक 110 लाख टन रहने का उद्योग का अनुमान है जबकि कुल उत्पादन 290 लाख टन रहने का अनुमान लगाया गया है।