तेलंगाना में 'किसान कर्ज माफी योजना' के दूसरे चरण की शुरुआत, 6.40 लाख किसानों को मिलेगा फायदा

तेलंगाना में 'फसल ऋण माफी योजना' के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। दूसरे चरण में 6.40 लाख किसानों का 1.50 लाख रुपये तक का ऋण माफ किया जाएगा।

तेलंगाना में 'किसान कर्ज माफी योजना' के दूसरे चरण की शुरुआत, 6.40 लाख किसानों को मिलेगा फायदा

तेलंगाना में किसानों की आर्थिक सहायता के लिए 'फसल ऋण माफी योजना' के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सोमवार को इस योजना के तहत 6,198 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की घोषणा की। जिससे 6.40 लाख किसान परिवारों को लाभ मिलेगा। योजना के दूसरे चरण में 1.50 लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ किए जाएंगे, जबकि पहले चरण में एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ किए गए थे।

अगस्त में होगी तीसरे चरण की शुरुआत

रेवंत रेड्डी ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस ने 2022 में किसानों की मदद के लिए दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ करने का वादा किया था, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 18 जुलाई को पहले चरण में 11,34,412 किसानों के खातों में 6,034.96 करोड़ रुपए भेज गए थे। आज दूसरे चरण में 6,40,223 किसानों के खातों में 6190.01 करोड़ रुपए की राशि भेजी गई है। उन्होंने कहा कि अगस्त में तीसरे चरण के तहत 17.75 लाख किसानों के खातों में 12,224 करोड़ रुपये की राशि जमा की जाएगी। जिसके साथ ही दो लाख रुपये तक के कर्ज माफी का वादा पूरा हो जाएगा।   

18 लाख किसानों का कर्ज किया माफ

रेवंत रेड्डी ने पिछली बीआरएस सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपने 10 साल के शासन में 25,000 करोड़ रुपये के कर्ज माफी के वादे को पूरा करने में असफल रही। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 18 लाख किसानों के 1.50 लाख रुपये तक के कर्ज माफ करके अपनी ईमानदारी साबित की है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार ने पिछली बीआरएस सरकार द्वारा लिए गए ऋणों पर छह महीने में 43,000 करोड़ रुपये ब्याज के रूप में भुगतान किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने 31 हजार करोड़ रुपये की कर्ज माफी लागू करके देश में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि जब कॉरपोरेट लोन माफ किया जा सकता है, तो कृषि ऋण क्यों नहीं। सरकार किसानों के ऋण का एकमुश्त निपटान कर रही है। 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!