राजस्थान में मूंग और मूंगफली की सरकारी खरीद के लिए पंजीकरण शुरू

राजस्थान में मूंग और मूंगफली की सरकारी खरीद के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। किसान मूंग और मूंगफली के विक्रय के लिए सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं

राजस्थान में मूंग और मूंगफली की सरकारी खरीद के लिए पंजीकरण शुरू

राजस्थान में खरीफ सीजन 2024-25 के लिए समर्थन मूल्य पर तिलहन और दलहन की खरीद का पंजीकरण आज, 15 अक्टूबर से शुरू हो गया है। किसान सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। हालांकि, अभी खरीद की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। केंद्र सरकार ने इस खरीफ सीजन के लिए मूंग का समर्थन मूल्य 8682 रुपए प्रति क्विंटल और मूंगफली का समर्थन मूल्य 6783 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है।

राजस्थान कृषि विभाग की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, किसान मूंग और मूंगफली के विक्रय के लिए सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। हर किसान एक मोबाइल नंबर पर केवल एक पंजीकरण करवा सकेगा और उसे अपनी कृषि भूमि से संबंधित तहसील में स्थित खरीद केन्द्र पर ही उत्पाद बेचना होगा। अन्य केन्द्रों पर तुलाई का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। राज्य में 357 केंद्रों पर मूंग और 267 केंद्रों पर मूंगफली की खरीदी की जाएगी।

किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए खरीद केंद्रों पर ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की जाएगी। पंजीकरण के लिए जन आधार कार्ड, बैंक पासबुक, गिरदावरी और बटाईदार की स्थिति में अनुबंध पत्र जैसे दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक होगा। किसानों को जन आधार कार्ड में बैंक खाते की जानकारी अपडेट करने और खरीद केंद्र तथा फसल का चयन स्वयं करना होगा।

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि इस साल सहकारिता विभाग ने समय से पहले पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है, ताकि किसानों को फसलों की बिक्री में कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि आमतौर पर पिछले कुछ सालों से सोयाबीन, उड़द और मूंग की खरीद 1 नवंबर से शुरू होती आ रही है और इसके लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन चार दिन पहले शुरू किया जाता था। लेकिन इस साल सरकार ने 15 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार से अनुमति मिलते ही राज्य में खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!