पंजाब में 20 हजार सोलर पंप सेट पर मिलेगी 80 फीसदी तक सब्सिडी

पंजाब सरकार ने किसानों को कृषि सोलर पंप उपलब्ध कराने के लिए योजना शुरू की है। इसके तहत किसानों को 20 हजार सोलर पंप सेट दिए जाएंगे। सोलर पंप पर किसानों को 60 से 80 फीसदी तक सब्सिडी दी जाएगी। किसान www.pmkusum.peda.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं

पंजाब में 20 हजार सोलर पंप सेट पर मिलेगी 80 फीसदी तक सब्सिडी

कृषि सोलर पंप सेट के लिए नए बिजली कनेक्शन प्राप्त करने में पेश आ रही समस्याओं को देखते हुए पंजाब सरकार किसानों को 20 हजार सोलर पंप सेट उपलब्ध कराएगी। किसानों को विभिन्न श्रेणियों में 80 फीसदी तक सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू हो गई है, जो 30 सितंबर तक चलेगी। किसान सोलर पंप के लिए www.pmkusum.peda.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। 

योजना के तहत किसानों को चार प्रकार के सोलर पंप सेट के विकल्प दिए गए हैं, जिनमें 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी, और 10 एचपी शामिल हैं। 3 एचपी पंप की कीमत करीब 2.9 लाख रुपये, 5 एचपी की 3.3 लाख रुपये, 7.5 एचपी की 4.15 लाख रुपये, और 10 एचपी पंप की कीमत 5.57 लाख रुपये है। पंजाब सरकार सामान्य श्रेणी के किसानों को 60 फीसदी और अनुसूचित जाति (एससी) के किसानों को 80 फीसदी तक की सब्सिडी देगी। अनुसूचित जाति के किसानों के लिए 2000 सोलर पंप और ग्राम पंचायतों के लिए 3000 पंप आरक्षित किए गए हैं। इन पंपों का आवंटन 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर किया जाएगा।

पंजाब सरकार की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, डार्क जोन क्षेत्रों में इन पंपों को प्राथमिकता दी जाएगी। खासतौर पर उन किसानों को पंप मिलेंगे जिनकी मोटरों पर पहले से माइक्रो इरीगेशन सिस्टम (ड्रिप या स्प्रिंकलर) लगा हुआ है। इसके अलावा, जिन किसानों या पंचायतों के पास पानी निकालने के लिए डीजल पंप हैं, वे भी इस योजना के लिए पात्र होंगे। हालांकि, जिन किसानों के पास पहले से पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के बिजली कनेक्शन हैं या उनके नाम पर सोलर पंप पहले से लगे हैं, वे इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर पाएंगे।  किसान इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां से ब्रोशर भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (पेडा) ने राज्य के 12 जिलों के 37 ब्लॉकों की पहचान की है, जहां भूजल का स्तर सुरक्षित है। इन जिलों में बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, मानसा, एसबीएस नगर, पठानकोट, पटियाला, रोपड़ और एसएएस नगर शामिल हैं। इन सुरक्षित ब्लॉकों के किसान बिना किसी अतिरिक्त शर्त के इस योजना के तहत सोलर पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!