हिमाचल में किसानों-पशुपालकों से गोबर खाद खरीदने के लिए प्रक्रिया शुरू
हिमाचल में किसानों से गोबर खाद खरीद के लिए ब्लॉक स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसके लिए कृषि सचिव पी. पालरासु ने अधिसूचना जारी की है
अधिसूचना के अनुसार, ब्लॉक की कमेटियों में कृषि विभाग के विषय विशेषज्ञ, पशु चिकित्सा अधिकारी और कृषि विकास अधिकारी सदस्य होंगे। ये कमेटियां किसानों का पंजीकरण और प्रमाणीकरण करेंगी। साथ ही किसानों द्वारा तैयार की गई खाद के सैंपलों की जांच भी की जाएगी। कृषि सचिव पी. पालरासु ने इस योजना को लेकर अधिसूचना जारी की है।
प्रदेश के कृषि मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि गोबर खरीद शुरू करने से पहले ब्लॉक स्तर पर क्लस्टर तैयार किए जाएं। योजना का पहला चरण उन ब्लॉकों में शुरू होगा जहां कृषि या बागवानी विभाग के फार्म स्थित हैं।
इस योजना के तहत, पशुपालकों और किसानों से गोबर खाद दो रुपये प्रति किलो की दर से खरीदी जाएगी, जिसका उपयोग कृषि और बागवानी फार्म में किया जाएगा। इसके अलावा, किसान और बागवान भी इस खाद को प्राकृतिक खेती के लिए खरीद सकेंगे। सरकार की इस पहल से किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा और प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा मिलेगा।