यूपी में सिंचाई के लिए 12 घंटे मिलेगी बिजली, यूपीपीसीएल ने जारी किया आदेश

यूपी में किसानों को सिंचाई के लिए अब 12 घंटे बिजली मिलेगी। यूपीपीसीएल ने कम बारिश और सूखे की स्थिति को देखते हुए कृषि फीडरों पर बिजली आपूर्ति 10 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे कर दी है। आदेश 10 अगस्त 2024 तक लागू रहेगा।

यूपी में सिंचाई के लिए 12 घंटे मिलेगी बिजली, यूपीपीसीएल ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश में किसानों को सिंचाई के लिए अब 12 घंटे बिजली मिलेगी। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने कृषि फीडरों पर 12 घंटे बिजली आपूर्ति करने के संबंध में आदेश जारी किए हैं। कम बारिश के कारण उत्पन्न हुई सूखे की स्थिति और किसानों को पेश आ रही दिक्कतों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पहले कृषि फीडरों पर 10 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही थी, जिसे अब 12 घंटे कर दिया गया है। 

यूपीपीसीएल के प्रबन्ध निदेशक, पंकज कुमार ने यह आदेश जारी किया है, जो 10 अगस्त 2024 तक लागू रहेगा। आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के कम बारिश के चलते सूखे की स्थिति बनी हुई है। कई क्षेत्रों में नहर की व्यवस्था न होने के कारण किसान सिंचाई के लिए निजी/सरकारी नलकूपों पर निर्भर रहते हैं। किसानों को सिंचाई में पेश आ रही दिक्कतों को देखते हुए विद्युत आपूर्ति की अवधि 10 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे की जा रही है। विद्युत वितरण निगम लिमेटड के प्रबन्ध निदेशक, मुख्य अभियन्ता (वितरण) व मुख्य अभियन्ता (पीएमसी) द्वारा नियमित इसकी निगरानी की जाएगी। कम बारिश वाले क्षेत्रों में वर्षा की स्थिति सामान्य होने पर निर्धारित रोस्टर के आधार पर ही विद्युत आपूर्ति की जाएगी।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि कई जिलों में इस बार कम बारिश हुई है। जिस कारण किसानों को फसलों की सिंचाई में बाधा आ रही है। किसानों को खरीफ फसलों की रोपाई सिंचाई और कृषि से जुड़े अन्य कार्यों में किसी तरह की समस्या न हो, इसे ध्यान में रखते हुए नलकूपों से सिंचाई की सुविधा हेतु कृषि फीडरों से दी जाने वाली 10 घंटे के लिए निर्धारित बिजली में बढ़ोत्तरी कर के उसे 12 घंटे कर दिया गया है।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!