खुदरा मंहगाई दर 12 माह के निचने स्तर पर, मई में 4.75 फीसदी पर पहुंची
मई महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 12 महीने के निचले स्तर 4.75 फीसदी पर पहुंच गई है। इसके पहले अप्रैल में महंगाई दर 4.83 फीसदी पर थी। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि यानी मई 2023 में यह आंकड़ा 4.31 फीसदी था।
मई के महीने में देश की खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई है। बुधवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मई में महंगाई दर घटकर 12 महीने के निचले स्तर 4.75 फीसदी पर पहुंच गई है। इसके पहले अप्रैल में महंगाई दर 4.83 फीसदी पर थी। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि यानी मई 2023 में यह आंकड़ा 4.31 फीसदी था। मई के महीने में महंगाई दर में आई गिरावट फ्यूल कीमतों में आई कमी की वजह से देखने को मिली है। हालांकि खाद्य कीमतें अभी भी ऊपर बनी हुई हैं।
खाद्य महंगाई दर में मामूली गिरावट
मई में खाद्य महंगाई दर में भले ही गिरावट आई है। लेकिन, सब्जी और दालें अभी भी महंगी बनी हुई हैं। खाद्य महंगाई दर अप्रैल के 8.75 फीसदी से घटकर 8.62 फीसदी पर आ गई है। जबकि, बीते साल मई 2023 में दर्ज खाद्य महंगाई दर 2.96 फीसदी पर थी।
मई में सब्जियां 27.8 फीसदी महंगी हुई जबकि खाद्यान्न महंगाई दर 8.69 फीसदी, दालों की कीमतें 17.14 फीसदी बढ़ीं। फ्यूल और लाइट महंगाई दर मई में घटकर 3.83 फीसदी रह गई है। वहीं, कपड़े और जूते की महंगाई 2.74 फीसदी और आवास क्षेत्रों की महंगाई दर 2.56 फीसदी रही है।
मंहगाई दर लगातार तीन महीनों में 5 फीसदी से नीचे
एनएसओ के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2024 की तुलना में सालाना आधार पर मसालों की कैटेगरी में सबसे बड़ी गिरावट हुई है। इसके बाद कपड़ा, जूते, घर और अन्य चीजों की कैटेगरी में महंगाई पिछले माह की तुलना में कम हुई है। वहीं, मंहगाई दर पिछले तीन महीनों में लगातार 5 फीसदी से नीचे बनी हुई है। महंगाई दर में फरवरी 2024 से लगातार कमी आई है। यह फरवरी में 5.1 फीसदी थी, जबकि अप्रैल 2024 में घटकर 4.8 फीसदी पर आ गई थी। वहीं, मई में यह आंकड़ा 4.75 फीसदी पर पहुंच गया है।