भारत आटा और चावल की कीमतों में बढ़ोतरी, दूसरे चरण की शुरुआत

केंद्र सरकार ने भारत आटा और भारत चावल की कीमतों में वृद्धि के साथ इसके दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है। अब भारत आटा 30 रुपये प्रति किलो और भारत चावल 34 रुपये प्रति किलो में मिलेगा

भारत आटा और चावल की कीमतों में बढ़ोतरी, दूसरे चरण की शुरुआत

केंद्र सरकार ने भारत आटा और भारत चावल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ इसके दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में एनसीसीएफ, नेफेड और केंद्रीय भंडार की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर भारत आटा और भारत चावल की खुदरा बिक्री के दूसरे चरण का शुभारंभ किया।

दूसरे चरण में भारत आटा 30 रुपये प्रति किलो और भारत चावल 34 रुपये प्रति किलो की कीमत पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा। आम जनता को महंगाई की मार से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल नवंबर में भारत आटा और इस साल फरवरी में भारत चावल की बिक्री शुरू की थी। उस समय भारत आटा का रेट 27.50 रुपये और भारत चावल का रेट 29 रुपये प्रति किलो था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। 

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि यह पहल सरकार की ओर से रियायती कीमतों पर जरूरी खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि भारत ब्रांड के अंतर्गत चावल, आटा, और दाल जैसे जरूरी खाद्य पदार्थों की खुदरा बिक्री ने कीमतों में स्थिरता बनाए रखने में मदद की है।

दूसरे चरण में शुरुआती तौर पर 3.69 लाख टन गेहूं और 2.91 लाख टन चावल खुदरा बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। पहले चरण में लगभग 15.20 लाख टन भारत आटा और 14.58 लाख टन भारत चावल रियायती दरों पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया गया था।

भारत आटा और भारत चावल अब केन्द्रीय भंडार, नैफेड और एनसीसीएफ के स्टोर और मोबाइल वैन पर, साथ ही ई-कॉमर्स और बड़ी खुदरा श्रृंखलाओं में उपलब्ध होंगे। इस चरण में ‘भारत’ ब्रांड आटा और चावल 5 किलो और 10 किलो के पैक में बेचे जाएंगे।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!