रबी फसलों के एमएसपी को मंजूरी, गेहूं का एमएसपी 150 रुपये बढ़ा

रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी को प्रतिशत में देखें तो गेहूं का एमएसपी 6.59 फीसदी बढ़ा है। सबसे ज्यादा 7.03 फीसदी की बढ़ोतरी जौ के एमएसपी में हुई है जबकि सबसे कम 2.41 फीसदी वृद्धि कुसुम के एमएसपी में की गई है। 

रबी फसलों के एमएसपी को मंजूरी, गेहूं का एमएसपी 150 रुपये बढ़ा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रबी सीजन 2025-26 के लिए प्रमुख फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। गेहूं का एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल से 150 रुपये बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। चने का एमएसपी 210 रुपये और सरसों का एमएसपी 300 रुपये बढ़ा है। अब चने का एमएसपी 5650 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों का एमएसपी 5950 रुपये प्रति क्विंटल होगा। आगामी रबी सीजन के लिए सरकार ने फसलों के एमएसपी में 2.41 से 7.03 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी का निर्णय लिया। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि जौ का एमएसपी 1850 रुपये से बढ़ाकर 1980 रुपये, मसूर दाल का एमएसपी 6425 रुपये से बढ़ाकर 6700 रुपये और कुसुम का एमएसपी 5800 रुपये से बढ़ाकर 5940 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने आगामी रबी सीजन के लिए फसलों की लागत पर 50 से 105 फीसदी तक मार्जिन दिया है। यह फसलों की लागत पर डेढ़ गुना एमएसपी देने की केंद्र सरकार की नीति के अनुरूप है। 

रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी को प्रतिशत में देखें तो गेहूं का एमएसपी 6.59 फीसदी बढ़ा है। सबसे ज्यादा 7.03 फीसदी की बढ़ोतरी जौ के एमएसपी में हुई है जबकि सबसे कम 2.41 फीसदी वृद्धि कुसुम के एमएसपी में की गई है। केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई कि रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि से किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित होगा तथा फसल विविधीकरण को बढ़ावा मिलेगा।

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले गेहूं के समर्थन मूल्य में 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में प्याज के मुद्दे पर महाराष्ट्र में भाजपा को किसानों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। 

मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य            

(रुपये प्रति क्विंटल)

फसलें एमएसपी 2025-26 उत्पादन लागत 2025-26 लागत पर मार्जिन (%) एमएसपी 2024-25 एमएसपी में वृद्धि एमएसपी % में वृद्धि
गेहूँ 2425 1182 105 2275 150 6.59
जौ 1980 1239 60 1850 130 7.03
चना 5650 3527 60 5440 210 3.86
मसूर दाल 6700 3537 89 6425 275 4.28
रेपसीड और सरसों 5950 3011 98 5650 300 5.31
कुसुम 5940 3960 50 5800 140 2.41

Subscribe here to get interesting stuff and updates!