मंडावा प्रभाकर राव बने इस्मा प्रेसीडेंट, गौतम गोयल नए वाइस प्रेसीडेंट
मंडावा प्रभाकर राव को चीनी उद्योग के शीर्ष संगठन इंडियन शुगर मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (इस्मा) का प्रेसीडेंट बनाया गया है। जबकि गौतम गोयल को वाइस प्रेसीडेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राव ने आदित्य झुनझुनवाला की जगह ली है। इससे पहले वह संगठन के वाइस प्रेसीडेंट थे। उन्होंने अपना पदभार संभाल लिया है।
मंडावा प्रभाकर राव को चीनी उद्योग के शीर्ष संगठन इंडियन शुगर मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (इस्मा) का प्रेसीडेंट बनाया गया है। जबकि गौतम गोयल को वाइस प्रेसीडेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राव ने आदित्य झुनझुनवाला की जगह ली है। इससे पहले वह संगठन के वाइस प्रेसीडेंट थे। उन्होंने अपना पदभार संभाल लिया है।
राव आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के एक प्रतिष्ठित किसान परिवार से जुड़े हैं। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से कृषि में एमएससी की शिक्षा हासिल की है। राव एनएसएल ग्रुप और एनएसएल शुगर्स लिमिटेड, हैदराबाद के चेयरमैन हैं। एनएसएल ग्रुप बीज, कपड़ा, चीनी, बुनियादी ढांचा और नवीकरणीय ऊर्जा के कारोबार में सक्रिय है। अब तक के अपने शानदार करियर में उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियों के अलावा कपास, गन्ना, चावल, मक्का, सब्जियों के विकास में अहम योगदान दिए हैं। उन्होंने भारतीय और वैश्विक बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बीच सहयोग एवं साझेदारी और चीनी उद्योग की वृद्धि एवं किसानों की लाभप्रदता में सुधार के एक नए युग की नींव रखी है।
विविध व्यवसायों के प्रबंधन के अलावा राव ने विभिन्न उद्योग निकायों में सक्रिय रूप से भाग लिया है। वह नेशनल सीड एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनएसएआई) के संस्थापक सदस्य और आईसीएआर राष्ट्रीय कृषि शिक्षा प्रत्यायन बोर्ड (एनएईएबी), फिक्की के आंध्र प्रदेश राज्य परिषद में भी रहे हैं। वह क्लब्स इंडिया, हैदराबाद चैप्टर के सीईओ रहे हैं। पौधों की किस्मों और किसानों के अधिकार संरक्षण प्राधिकरण (पीपीवीएफआर प्राधिकरण), फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की कृषि समित, केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के कपास सलाहकार बोर्ड, केंद्रीय कृषि मंत्रालय की बीज समिति और भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अंतर्राष्ट्रीय बीज महासंघ (आईएसएफ) के बोर्ड मेंबर भी रहे हैं। इसके अलावा आचार्य एन.जी. रंगा कृषि विश्वविद्यालय, हैदराबाद, भारत सरकार के केंद्रीय बीज प्रमाणीकरण बोर्ड और आंध्र प्रदेश सीड्समैन एसोसिएशन में भी रहे हैं।
वहीं गौतम गोयल 2012 में इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के प्रेसीडेंट रहे हैं। उन्होंने 2012 में इंडियन शुगर एक्जिम कॉरपोरेशन (आईएसईसी) के चेयरमैन के रूप में भी काम किया है। गौतम डीबीओ की विभिन्न सीएसआर पहलों में सक्रिय रूप से शामिल हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के गांवों में ऐसे स्कूलों का संचालन शामिल है जहां छात्रों को आधुनिक शिक्षा अनुभव देने के लिए नवीनतम एवी टेक्नोलॉजी और उपकरणों के साथ एक स्मार्ट क्लास सक्षम वातावरण प्रदान किया जाता है। इसके अलावा, सीएसआर पहलों में पीएचडी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के सहयोग से नि:शुल्क मोबाइल हेल्थ कैंप सेवाओं का आयोजन करके स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा दिया जाता है। साथ ही, संपूर्ण प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई में कौशल विकास के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को सुनिश्चित किया जाता है। गौतम एक खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने राष्ट्रीय अंतर राज्यीय स्क्वैश चैंपियनशिप में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया है और गोल्फर भी हैं।