केजरीवाल की फसलों के एमएसपी और अग्निवीर को पक्का करने की गारंटी
अरविंद केजरीवाल ने स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक सभी फसलों पर एमएसपी निर्धारित कर किसानों को फसलों का पूरा दाम दिलाने का वादा किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटे हैं। रविवार को प्रेस कांग्रेस कर उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए 'केजरीवाल की 10 गारंटी' का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी की वजह से इन गारंटियों के ऐलान में देरी हुई है।
अरविंद केजरीवाल ने स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक सभी फसलों पर एमएसपी निर्धारित कर किसानों को फसलों का पूरा दाम दिलाने का वादा किया है। साथ ही देश में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था करेंगे। गरीब लोगों को बिजली मुफ्त दी जाएगी। एमएसपी की गारंटी का वादा हरियाणा और पंजाब के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ये 10 गारंटी नए भारत का विजन हैं। यह उनकी गारंटी है कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद इन गारंटियों को लागू कराएंगे। अरविंद केजरीवाल ने अग्निवीर योजना बंद कर सभी अग्निवीरों को पक्का करने का वादा किया है। उनकी 10 गारंटियों में पूरे देश में 200 यूनिट फ्री बिजली, बेहतर शिक्षा- स्वास्थ्य, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी दूर करना शामिल हैं। केजरीवाल ने भारत पर चीन की ओर से कब्जे वाली जमीन को भी छुड़ाने का वादा किया है।
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी ने गारंटी दी थी कि वह हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये जमा करेंगे। हर साल दो करोड़ नौकरियां पैदा की जाएंगी, किसानों की आमदनी बढ़ेगी, बुलेट ट्रेन चलेगी। कोई भी वादा पूरा नहीं किया। जबकि हमने गारंटी दी थी कि बिजली मुफ्त, स्कूल शानदार होंगे, मोहल्ला क्लिनिक होंगे, हमने सब किया। मोदी की गारंटी कौन पूरा करेगा, वो भी नहीं पता क्योंकि वह 75 साल के हो जाएंगे, जिसके बाद उन्हें रिटायर होना है। केजरीवाल की गारंटी केजरीवाल ही पूरा करेंगे।
केजरीवाल की 10 गारंटी
1. पूरे देश में 24x7 बिजली और ग़रीबों को मुफ़्त बिजली देंगे
2. देश के हर गाँव, हर मोहल्ले में वर्ल्ड क्लास सरकारी स्कूल बनाकर सभी बच्चों के लिए मुफ़्त शिक्षा का इंतज़ाम किया जाएगा
3. देश के हर ज़िले में वर्ल्ड क्लास मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल और गाँव-मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक बना कर मुफ़्त इलाज दिया जाएगा
4. चीन द्वारा क़ब्ज़ा की भारत की ज़मीन छुड़वाने के लिए सेना को पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी
5. अग्निवीर योजना बंद करके सभी अग्निवीरों को पक्का किया जाएगा
6. स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक़ ही सभी फसलों पर MSP निर्धारित कर किसानों को फसलों का पूरा दाम दिया जाएगा
7. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे
8. बेरोजगारी ख़त्म करने के लिए अगले 1 साल में 2 करोड़ रोजगार देंगे
9. भ्रष्टाचार को ख़त्म करेंगे, बीजेपी की वाशिंग मशीन को तोड़ेंगे
10. जीएसटी का आतंक ख़त्म किया जाएगा, जीएसटी को पीएमएलए से बाहर किया जाएगा