डी. नारायण को बायर स्मॉलहोल्डर फार्मिंग के ग्लोबल प्रमुख की अतिरिक्त जिम्मेदारी
दुनिया की जानी-मानी लाइफ साइंसेज कंपनी बायर ने भारत में अपने शीर्ष एक्जीक्यूटिव्स की भूमिकाएं बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने डी. नारायण को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी हैं। साथ ही, साइमन थॉर्स्टन वीबश्च की भी पदोन्नति की गई है
दुनिया की जानी-मानी लाइफ साइंसेज कंपनी बायर ने भारत में अपने शीर्ष एक्जीक्यूटिव्स की भूमिकाएं बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने डी. नारायण को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी हैं। साथ ही, साइमन थॉर्स्टन वीबश्च की भी पदोन्नति की गई है।
डी. नारायण अभी बायर साउथ एशिया के प्रेसिडेंट और बायर क्रॉपसाइंस लिमिटेड के एमडी हैं। उन्हें बायर की स्मॉलहोल्डर फार्मिंग इकाई के ग्लोबल प्रमुख की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। साइमन थॉर्स्टन वीबश्च इस समय भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में बायर के क्रॉपसाइंस बिजनेस के सीओओ हैं। उन्हें बायर क्रॉपसाइंस लिमिटेड का एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है। साथ ही इन देशों में क्रॉप साइंस बिजनेस के कंट्री डिवीजनल हेड की जिम्मेदारी दी गई है। डी. नारायण और साइमन, दोनों भारत में ही रहकर अपना काम करेंगे।
भारत छोटे किसानों का दुनिया में सबसे बड़ा बाजार है। छोटी जोत वाली किसानी में इनोवेशन के लिए बायर क्रॉपसाइंस का इन्क्यूबेटर भी भारत में ही है। बायर एक वैश्विक कंपनी है। हेल्थकेयर और पोषण से जुड़े लाइफ साइंस के क्षेत्र में इसे विशेषज्ञता हासिल है। कंपनी टिकाऊ विकास को बढ़ावा देती है और अपने बिजनेस से सकारात्मक बदलाव लाती है।