अक्टूबर में महिंद्रा ट्रैक्टर की सेल 30% बढ़ी, जानें एस्कॉर्ट्स कुबोटा और वीएसटी का कैसा रहा प्रदर्शन

ट्रैक्टर उद्योग से जुड़ी कई कंपनियों ने अक्टूबर 2024 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। अक्टूबर में महिंद्रा ट्रैक्टर्स, एस्कॉर्ट्स कुबोटा और वीएसटी की घरेलू बिक्री में बढ़ोतरी हुई है

अक्टूबर में महिंद्रा ट्रैक्टर की सेल 30% बढ़ी, जानें एस्कॉर्ट्स कुबोटा और वीएसटी का कैसा रहा प्रदर्शन

ट्रैक्टर उद्योग से जुड़ी कई कंपनियों ने अक्टूबर 2024 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इनमें प्रमुख भारतीय ट्रैक्टर निर्माता कंपनियां जैसे महिंद्रा ट्रैक्टर्स, एस्कॉर्ट्स कुबोटा और वीएसटी शामिल हैं। अक्टूबर में महिंद्रा ट्रैक्टर्स, एस्कॉर्ट्स कुबोटा और वीएसटी की घरेलू बिक्री में वृद्धि हुई है। हालांकि, एस्कॉर्ट्स कुबोटा के निर्यात में गिरावट आई है। 

महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री 30 फीसदी बढ़ी 

महिंद्रा ट्रैक्टर्स की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर महीने में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा और बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने कुल बिक्री (घरेलू + निर्यात) में पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी की वृद्धि हासिल की है। कंपनी ने अक्टूबर 2024 में घरेलू बाजार में 64,326 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 49,336 ट्रैक्टर की तुलना में 30 फीसदी अधिक है। निर्यात की बात करें तो अक्टूबर 2024 में कंपनी ने 1127 ट्रैक्टर निर्यात किए, जो पिछले साल निर्यात किए गए 1124 ट्रैक्टर की तुलना में अधिक है।  

'त्योहारों के साथ बना सकारात्मक माहौल'

कंपनी के प्रदर्शन पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रेसिडेंट (एग्रीकल्चरल इंप्लीमेंट्स) हेमंत सिक्का ने कहा, "अक्टूबर के महीने में हमने घरेलू बाजार में 64,326 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी ज्यादा है। ट्रैक्टर उद्योग में कई सकारात्मक कारणों से अच्छी बढ़त देखी गई है, जैसे अच्छा मानसून, खरीफ फसल की अच्छी पैदावार, जलाशयों में पर्याप्त पानी जो रबी फसलों के लिए फायदेमंद रहेगा, और सरकार द्वारा रबी फसलों पर अधिक एमएसपी की घोषणा। त्योहारों के साथ सकारात्मक माहौल बना है, और हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में मांग मजबूत बनी रहेगी।"

एस्कॉर्ट्स कुबोटा की सेल में इजाफा

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने भी अक्टूबर महीने में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी ने अक्टूबर 2024 में कुल 18,110 ट्रैक्टर बेचे, जबकि पिछले साल अक्टूबर महीने में 15,113 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। इस तरह कंपनी की कुल बिक्री (घरेलू + निर्यात बिक्री) में 19.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा की घरेलू बिक्री में 22.6 फीसदी की वृद्धि हुई है जबकि निर्यात बिक्री में 51.9 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने अक्टूबर 2024 में घरेलू बाजार में 17,839 ट्रैक्टर बेचे, जबकि पिछले साल अक्टूबर महीने में 14,550 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। कंपनी ने अक्टूबर में 271 ट्रैक्टर निर्यात किए, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 563 ट्रैक्टरों का निर्यात किया था।

वीएसटी की टैक्टर सेल बढ़ी 

वीएसटी लिमिटेड (वीएसटी टैक्टर) ने ट्रैक्टर बिक्री में 135 फीसदी की वद्धि दर्ज की है। कंपनी ने अक्टूबर 2024 में कुल 680 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल बेचे गए 289 ट्रैक्टर की तुलना में काफी अधिक है। अक्टूबर 2024 में कंपनी की कुल बिक्री (ट्रैक्टर + पावर टिलर) में 63 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी ने अक्टूबर में कुल 2463 यूनिट्स (ट्रैक्टर + पावर टिलर) की बिक्री की जबकि पिछले साल इसी महीने 1509 यूनिट्स की सेल हुई थी। 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!