ये हैं देश की टॉप एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज, आईएआरआई फिर अव्वल, जीबी पंत 8वें स्थान पर
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 2024 की एनआईआरएफ रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-आईएआरआई) ने एग्रीकल्चर कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया। शीर्ष 10 कृषि संस्थानों में राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, बीएचयू सहित अन्य प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हैं।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 2024 के लिए 'नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क' (एनआईआरएफ) जारी कर दी है, जिसमें देश के प्रमुख कृषि संस्थानों की रैंकिंग की गई है। इस साल एग्रीकल्चर कैटेगरी में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) ने ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल की है, जिससे उसकी प्रतिष्ठा और भी मजबूत हुई है।
देश के टॉप 10 एग्रीकल्चर संस्थानों में राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई, करनाल) को दूसरा स्थान मिला है। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू), लुधियाना तीसरे स्थान पर है, जबकि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) चौथे स्थान पर है। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), इज्जतनगर, बरेली को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है।
छठे स्थान पर तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय (टीएनएयू), सातवें स्थान पर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार और आठवें स्थान पर जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर ने जगह बनाई है। केंद्रीय मत्स्य शिक्षा संस्थान और मत्स्य विश्वविद्यालय (सीआईएफई), मुंबई को नौवां स्थान मिला है, जबकि शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सुकास्ट), जम्मू ने दसवीं रैंक प्राप्त की है।
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में इस साल भी संस्थानों की शिक्षा, अनुसंधान, स्नातक परिणाम, समावेशिता और दृष्टिकोण जैसे विभिन्न मानदंडों के आधार पर मूल्यांकन किया गया है। यह रैंकिंग छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षणिक संस्थानों को चुनने में मदद करती है, जो उनके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण दिशा तय करती है। एनआईआरएफ रैंकिंग को शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मापदंड माना जाता है, जिससे संस्थानों की गुणवत्ता का आकलन किया जा सकता है।