बासमती निर्यात विकास प्रतिष्‍ठान की ओर से बासमती की उन्नत किस्मों के बीजों का वितरण

बासमती की जिन किस्मों के बीजों का वितरण किया गया उनमें पूसा बासमती 1121, पूसा बासमती 1718, पूसा बासमती 1885, पूसा बासमती 1847, पूसा बासमती 1509 और पूसा बासमती 1692 आदि किस्में शामिल हैं। यह बीज किसानों को 10 किलो की पैकिंग में दिया गया। 

बासमती निर्यात विकास प्रतिष्‍ठान की ओर से बासमती की उन्नत किस्मों के बीजों का वितरण

कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादन निर्यात प्राधिकरण (एपीडा) के तहत काम करने वाले बासमती निर्यात विकास प्रतिष्‍ठान (बीईडीएफ) के मोदीपुरम (मेरठ) फार्म से सोमवार को बासमती की उन्नत किस्मों के बीजों का किसानों को वितरण किया गया। बासमती धान का बीज लेने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड समेत कई राज्यों से बड़ी संख्या में किसान मोदीपुरम में आयोजित बासमती बीज वितरण मेला और किसान गोष्ठी में पहुंचे। 

बासमती निर्यात विकास प्रतिष्‍ठान (बीईडीएफ) के संयुक्त निदेशक डॉ. रितेश शर्मा ने बताया कि बासमती की उच्च गुणवत्ता वाली किस्मों का बीज किसानों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध कराया जा रहा है। बासमती धान के बीज का मूल्य 100 रुपये प्रति किलोग्राम तय किया गया है। बीज वितरण के साथ ही किसान गोष्ठी में विशेषज्ञों द्वारा किसानों को बासमती धान की उन्नत खेती की जानकारी और किसानों की समस्याओं का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर प्रगतिशील किसानों ने भी अपने अनुभव साझा किये। 

बासमती की जिन किस्मों के बीजों का वितरण किया गया उनमें पूसा बासमती 1121, पूसा बासमती 1718, पूसा बासमती 1885, पूसा बासमती 1847, पूसा बासमती 1509 और पूसा बासमती 1692 आदि किस्में शामिल हैं। यह बीज किसानों को 10 किलो की पैकिंग में दिया गया। 

गौरतलब है कि बासमती धान जीआई यानी खास भौगोलिक क्षेत्र में पैदा होने वाली उपज है। इसलिए बीईडीएफ द्वारा देश में बासमती की खेती के लिए निर्धारित क्षेत्र के किसानों को ही बासमती का बीज दिया जा रहा है। इनमें सात राज्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। बीईडीएफ से बासमती का बीज लेने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान मोदीपुरम स्थित फार्म पहुंचने लगे थे।  

Subscribe here to get interesting stuff and updates!