उत्तर प्रदेश में 32 चीनी मिलों में पेराई शुरू
उत्तर प्रदेश की 32 चीनी मिलों में पेराई सत्र 2024-25 शुरू हो चुका है। वहीं पेराई शुरू कर चुकी मिलों समेत कुल 70 चीनी मिलों ने इंडेंट जारी कर गन्ने की खरीद शुरू कर दी है, इन मिलो में भी जल्दी पेराई शुरू हो जाएगी। हालांकि राज्य सरकार ने चालू पेराई सीजन के लिए अभी तक गन्ने का एसएपी तय नहीं किया है
उत्तर प्रदेश की 32 चीनी मिलों में पेराई सत्र 2024-25 शुरू हो चुका है। वहीं पेराई शुरू कर चुकी मिलों समेत कुल 70 चीनी मिलों ने इंडेंट जारी कर गन्ने की खरीद शुरू कर दी है, इन मिलों में भी जल्दी पेराई शुरू हो जाएगी। हालांकि राज्य सरकार ने चालू पेराई सीजन के लिए अभी तक गन्ने का राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) तय नहीं किया है।
चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार, गन्ना आयुक्त ने बताया कि सभी चीनी मिलों को गन्ना मूल्य का त्वरित भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं, और सात मिलों ने इसका भुगतान भी शुरू कर दिया है।
गन्ने की खरीद शुरू करने वाली चीनी मिलों में सहारनपुर जिले की छह, मुजफ्फरनगर की आठ, शामली की दो, मेरठ की पांच, बुलन्दशहर की तीन, गाजियाबाद की एक, हापुड़ की दो, बागपत की तीन मुरादाबाद की दो, अमरोहा की तीन और बिजनौर की आठ चीनी मिलें शामिल हैं। इसके अलावा, रामपुर जिले की तीन, संभल की तीन, बरेली की दो, शाहजहांपुर की तीन, बदायूं की एक, पीलीभीत की एक, लखीमपुर-खीरी की छह, सीतापुर की तीन, बाराबंकी की एक, गोंडा की एक और हरदोई की तीन चीनी मिलों ने भी गन्ने की खरीद शुरू कर दी है।
इन चीनी मिलों में पेराई का कार्य शुरू
- सहारनपुर: गागनौली और शेरमऊ चीनी मिल।
- मुजफ्फरनगर: टिकौला, खतौली, बुढाना, खाईखेडी, रोहानाकला और मोरना चीनी मिल।
- शामली: थानाभवन चीनी मिल।
- मेरठ: मवाना, दौराला, किनौनी, नंगलामल और सकौतीटांडा चीनी मिल।
- गाजियाबाद: मोदीनगर चीनी मिल।
- बागपत: मलकपुर चीनी मिल।
- बिजनौर: बिलाई, बहादुरपुर, बरकातपुर, बुन्दकी और चांगीपुर चीनी मिल।
- अमरोहा: धनौरा और चन्दनपुर चीनी मिल।
- संभल: मझावली चीनी मिल।
- बरेली: फरीदपुर और बहेड़ी चीनी मिल।
- लखीमपुर खीरी: अजबापुर, ऐरा, कुम्भी और गुलरिया चीनी मिल।
- हरदोई: लोनी और हरियावां चीनी मिल।