उत्तराखंड में फसल बीमा भुगतान में देरी पर कृषि मंत्री ने जताई नाराजगी, तत्काल मुआवजा जारी करने के निर्देश

उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने फसल बीमा के भुगतान में देरी पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द मुआवजा जारी करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड में फसल बीमा भुगतान में देरी पर कृषि मंत्री ने जताई नाराजगी,  तत्काल मुआवजा जारी करने के निर्देश

उत्तराखंड में किसानों को फसल बीमा के भुगतान में देरी पर नाराजगी जताते हुए राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को तत्काल मुआवजा जारी करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के कई किसानों ने कृषि मंत्री गणेश जोशी से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2023-24 के मुआवजे का भुगतान नहीं होने की शिकायत की थी।

इस मामले को लेकर मंगलवार को देहरादून में कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में किसानों को फसल बीमा भुगतान में हो रही देरी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने फसल बीमा भुगतान में देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। उन्होंने सचिव कृषि को मुआवजा वितरण में हुई देरी के कारणों की जांच के आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है। अधिकारी पूरी गंभीरता से कार्य करें ताकि किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके।

कृषि मंत्री ने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसानों को उनका हक समय पर मिले और भविष्य में इस प्रकार की समस्या न हो। बैठक में सचिव कृषि एसएन पांडे, डॉ रतन कुमार, महेंद्र पाल, बीमा कंपनी से विपुश डिमरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!