राकेश टिकैत ने सीएम योगी को लिखा पत्र, किसानों की बिजली समस्या के समाधान की मांग

राकेश टिकैत ने यूपी में हरियाणा की तर्ज पर किसानों को खेतों पर बने घरों के लिए रात में बिजली आपूर्ति की योजना लागू करने की मांग की है। 

राकेश टिकैत ने सीएम योगी को लिखा पत्र, किसानों की बिजली समस्या के समाधान की मांग

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों की बिजली से जुड़ी एक समस्या के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। राकेश टिकैत का कहना है कि राज्य के बहुत से किसान गांव से दूर खेतों में घर बनाकर रहते हैं जहां सिर्फ दिन में लाइट आती है।  रात में बिजली आपूर्ति नहीं होने से खेत में घर बनाकर रहने वाले किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए राकेश टिकैत ने सरकार से खेतों पर बने घरों के लिए रात में बिजली आपूर्ति करने की मांग की है।

इस बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे टिकैत के पत्र के मुताबिक, खेतों को बिजली सप्लाई के फीडर ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी विद्युत लाईनों से अलग कर दिए गए हैं। कृषि विद्युत लाईनों की सप्लाई दिन के समय होती है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति दिन व रात्रि दोनों में होती है। जो किसान खेत में आवास बनाकर रह रहे हैं। रात्रि में विद्युत न रहने के कारण उन्हें अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य हरियाणा में एग्रीकल्चर फीडर पर दिन में सिंचाई हेतु पावर सप्लाई दी जाती है और रात में एक फेस में विद्युत सप्लाई दी जाती है। जिससे किसान अपने आवास पर बिजली का इस्तेमाल करते हैं। राकेश टिकैत ने यूपी में हरियाणा की तर्ज पर किसानों को खेतों पर बने घरों के लिए रात में बिजली आपूर्ति की योजना लागू करने की मांग की है। 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!