नोएडा में किसानों के विरोध-प्रदर्शन, कई रूट डायवर्ट
उत्तर प्रदेश के नोएडा में किसानों के विरोध-प्रदर्शन जोर पकड़ रहे हैं। विभिन्न मांगों को लेकर किसान लगभग एक महीने से नोएडा प्राधिकरण और एनटीपीसी के कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को प्रदर्शनकारी किसानों ने गौतम बुद्ध नगर डीएम आवास के घेराव का ऐलान किया है। किसानों के प्रस्तावित प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने शहर के कई प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्ट किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, किसान संगठनों के लोग मंगलवार सुबह बारह बजे नोएडा स्टेडियम के सामने इकट्ठा होकर पैदल मार्च करते हुए डीएम का घेराव करेंगे। सेक्टर-6 में नोएडा प्राधिकरण और सेक्टर-24 में एनटीपीसी दफ्तर के सामने भी किसान धरने पर बैठे हैं। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह होने वाले धरना-प्रदर्शन को देखते हुए शहर की कई सड़कों के ट्रैफिक का डायवर्जन किया है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसान पिछले एक महीने से ज्यादा समय से नोएडा प्राधिकरण और एनटीपीसी दफ्तर के बाहर धरना दे रहे हैं। किसानों की मांग है कि जिन किसानों को जमीन सालों पहले एनटीपीसी ने अधिग्रहण किया था, उनको एक समान मुआवजा और 10% प्लाट के साथ नौकरी दी जाए। कड़ाके की ठंड के बीच किसान लगातार अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।
एनटीपीसी के लिए नोएडा के गांवों की जमीन 30- 35 साल पहले ली गई थी। लेकिन मुआवजे और विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा के किसान अभी तक संघर्ष कर रहे हैं। इन किसानों का एक समूह बीते 18 दिसम्बर से सेक्टर 24, नोएडा में एनटीपीसी दफ्तर के बाहर कड़ाके की सर्दी में धरना दे रहा है।