राजस्थान में मूंगफली खरीद की अवधि 28 फरवरी तक बढ़ी, लेकिन नहीं होंगे नए पंजीकरण

राजस्थान में मूंगफली खरीद की अवधि 15 फरवरी तक निर्धारित की गई थी। लेकिन ज्यादा से ज्यादा किसानों से खरीद करने के लिए राज्य सरकार ने भारत सरकार से खरीद अवधि बढ़ाने का आग्रह किया था।

राजस्थान में मूंगफली खरीद की अवधि 28 फरवरी तक बढ़ी, लेकिन नहीं होंगे नए पंजीकरण

राजस्थान में मूंगफली की सरकारी खरीद की अवधि 28 फरवरी तक के लिए बढ़ाई गई है। हालांकि, इस अवधि में नए पंजीकरण नहीं होंगे। राजस्थान सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मूंगफली खरीद की अवधि को 28 फरवरी तक बढ़ाया गया है। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को पत्र लिखकर खरीद अवधि बढ़ाने का आग्रह किया था।  

सहकारिता मंत्री ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त स्वीकृति के अनुसार पूर्व में पंजीकरण करवा चुके किसान उक्त बढ़ी हुई अवधि में अपनी मूंगफली की उपज का विक्रय कर सकेंगे। लेकिन इसके अंतर्गत नये पंजीकरण नहीं होंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त पात्र किसानों से नियमानुसार तुलाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे मूंगफली विक्रय के इच्छुक किसान तुलाई से वंचित नहीं रहे। साथ ही, किसानों को तुलाई केन्द्रों पर कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए भी सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।   

राजस्थान में मूंगफली खरीद की अवधि 15 फरवरी तक निर्धारित की गई थी। लेकिन ज्यादा से ज्यादा किसानों से खरीद करने के लिए राज्य सरकार ने भारत सरकार से खरीद अवधि बढ़ाने का आग्रह किया था। राज्य में मूंगफली विक्रय के लिए 1 लाख 33 हजार 296 किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया है, जिनमें से अब तक 85 हजार 506 किसानों से खरीद की गई है। अब तक किसानों से 2058 करोड़ रुपये कीमत की 3.03 लाख टन से अधिक मूंगफली की खरीद की जा चुकी है।

 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!