नरेश टिकैत 14 साल पुराने मामले में अदालत में पेश हुए, मिल गई जमानत

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत अंबाला हाईवे सरसावा में 14 वर्ष पहले सड़क जाम करने के मामले में शुक्रवार को सहारनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में उपस्थित हुए। सुनवाई के दौरान कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई।

नरेश टिकैत 14 साल पुराने मामले में अदालत में पेश हुए, मिल गई जमानत
नरेश टिकैत 14 साल पुराने मामले में अदालत में पेश हुए, मिल गई जमानत
नरेश टिकैत 14 साल पुराने मामले में अदालत में पेश हुए, मिल गई जमानत
नरेश टिकैत 14 साल पुराने मामले में अदालत में पेश हुए, मिल गई जमानत

- जोगिंदर कल्याण, सहारनपुर

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत अंबाला हाईवे सरसावा में 14 वर्ष पहले सड़क जाम करने के मामले में शुक्रवार को सहारनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में उपस्थित हुए। सुनवाई के दौरान कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई। इस दौरान बड़ी तादाद में भाकियू कार्यकर्ता सहारनपुर पहुंचे थे जिसे देखते हुए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे।

वर्ष 2010 में जाम लगाने को लेकर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और पूर्व विधायक इमरान मसूद समेत 24 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज़ किया गया था। इस मामले में इमरान मसूद व अन्य लोगों ने अपनी जमानत करा ली थी। लेकिन नरेश टिकैत के खिलाफ कुछ दिनों पहले वारंट जारी कर दिए गए थे।

चौधरी नरेश टिकैत भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ रोहाना टोल से सहारनपुर के लिए रवाना हुए थे। न्यायालय में पेश होने के पश्चात वह 15 मिनट न्यायालय में रूके और बीस मिनट में उन्हें जमानत दे दी गई। जमानत मिलने के बाद नरेश टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें न्यायालय की ओर से नोटिस जारी किया गया था। इसी प्रकरण में आज वह न्यायालय पहुंचे थे। उन्हें न्यायलय से जमानत मिल गई है। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक भी कोर्ट परिसर में मौजूद थे। 

जमानत मिलने के बाद भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने मीडिया से कहा कि खबर पढ़कर ही उन्हें इस मामले की जानकारी हुई थी। हम तो जाम लगाने में नहीं, जाम खुलवाने में लगे रहते हैं। पुलिस ने कभी इस मामले की जानकारी नहीं दी थी। पुलिस-प्रशासन को ऐसा नहीं करना चाहिए। किसानों का विश्वास उनके साथ है, यही वजह है कि सभी साथ जा रहे हैं। लेकिन सभी कार्यकर्ताओं से कह दिया गया है कि अदालत से दूर रहें।

भाजपा को लेकर नरेश टिकैत ने कहा कि जीत-हार तो होती रहती है, लेकिन इस बार भाजपा का विरोध काफी है। लोगों में भाजपा के प्रति नाराजगी है। बाकी चार जून को परिणाम सभी के सामने आ जाएंगे।

भाकियू अध्यक्ष के कोर्ट में उपस्थित होने के दौरान भाकियू के विनय कुमार, राजपाल सिंह, चौधरी अशोक कुमार, अरुण राणा, मुकेश तोमर, नीरज पहलवान, योगेश शर्मा, अनुपम शांडिल्य, बिजेन्द्र बालियान, सतेन्द्र चौहान सहित भारी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।


 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!