संयुक्त कृषि सेवा परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से संयुक्त राज्य कृषि सेवाएं परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए योग्य उम्मीदवार 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ा अवसर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से संयुक्त राज्य कृषि सेवाएं परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए योग्य उम्मीदवार 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में करेक्शन की विंडो 16 मई तक खुली रहेगी। इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 10 अप्रैल से शुरू हुए थे।
यह परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। संयुक्त कृषि सेवाएं परीक्षा 2024 के जरिए कृषि से जुड़ी विभिन्न सेवाओं के कुल 268 पदों पर निुयक्तियां होंगी। यह परीक्षा अप्रैल के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाली थी, लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण परीक्षा टल गई।
संयुक्त कृषि सेवाएं परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर करना है। उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि सेवाएं परीक्षा (CSASE 2024) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई है। इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2024 को 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसर छूट का प्रावधान है।
सिविल सेवा परीक्षा की तरह उत्तर प्रदेश कृषि सेवा परीक्षा भी तीन चरणों की होगी- सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा, फिर मुख्य परीक्षा और अंत में इंटरव्यू। इंटरव्यू सिर्फ ग्रुप ए कैटेगरी के पदों के लिए होता है. ग्रुप बी कैटेगरी के पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होता है।