ठंड को देखते हुए हरियाणा में किसानों को ट्यूबवैल के लिए दिन में मिलेगी बिजली
हरियाणा में ट्यूबवैल के लिए बिजली सप्लाई के समय पर परिवर्तन किया गया है। अब राज्य में किसानों को दिन के समय दो शिफ्टों में बिजली मिलेगी, जिससे किसान रात के बजाय दिन के समय अपने खेतों में पानी दे सकेंगे।
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में किसानों के लिए रात के समय खेतों में पानी देना बड़ा मुश्किल हो जाता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में बढ़ती ठंड के कारण किसानों को खेतों में पानी देने में आ रही परेशानी को दूर करते हुए एक अहम फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने ट्यूबवेलों पर दी जाने वाली बिजली सप्लाई के समय में परिवर्तन किया है। अब राज्य में किसानों को दिन के समय दो शिफ्टों में बिजली मिलेगी, जिससे किसान रात के बजाय दिन के समय अपने खेतों में पानी दे सकेंगे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति दी जाए। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश भर से किसानों द्वारा सरकार को इस परेशानी से अवगत कराया जा रहा था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय से किसानों को सहूलियत होगी और वे दिन के समय में अपने सिंचाई कर सकेंगे।
सोमवार को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (यूएचबीवीएनएल) ने प्रदेश के 22 जिलों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें सात जिलों के किसानों को सुबह पांच से दोपहर एक बजे तक, वहीं बाकी 15 जिलों में सुबह 10 से लेकर शाम छह बजे तक बिजली सप्लाई दी जाएगी। यूएचबीवीएन ने ये निर्देश दिए हैं कि एपी फीडरों पर पूरे आठ घंटे तक निर्बाध बिजली सप्लाई होनी चाहिए।