पंजाब में उर्वरकों की जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने के लिए 5 फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें गठित

उर्वरकों की जमाखोरी और कालाबाजारी को रोकने पंजाब कृषि विभाग ने पांच उड़न दस्तों का गठन किया है। ये टीमें आपूर्ति की निगरानी, मानकों का पालन और गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करेंगी

पंजाब में उर्वरकों की जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने के लिए 5 फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें गठित

पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने रबी सीजन में किसानों को उर्वरकों, गुणवत्ता वाले बीजों और कीटनाशकों की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पांच उड़न दस्तों का गठन किया है। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि ये टीमें आपूर्ति की निगरानी, मानकों का पालन और गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करेंगी। उड़न दस्ते उर्वरकों की अवैध जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने के लिए छापेमारी भी करेंगे।

सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, ये टीमें खुदरा और थोक विक्रेताओं के साथ-साथ बीज, उर्वरक और कीटनाशकों की निर्माण और विपणन इकाइयों का निरीक्षण करेंगी और किसानों को दी जाने वाली दरों की भी निगरानी करेंगी। पहली अप्रैल से 31 अक्टूबर तक कृषि विभाग द्वारा चलाए गए गुणवत्ता नियंत्रण अभियान के आंकड़े साझा करते हुए खुड्डियां ने कहा कि इस दौरान विभाग ने कीटनाशकों के 2,063 नमूने एकत्र किए, जिसके परिणामस्वरूप गलत ब्रांडिंग के लिए 43 लाइसेंस रद्द किए गए और तीन एफआईआर दर्ज की गईं। 

इसके अलावा, रासायनिक उर्वरकों के 1751, जैव उर्वरकों के 100 और जैविक खाद के 40 नमूने लिए गए। खुड्डियां ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रत्येक दस्ते को चार से पांच जिलों की जिम्मेदारी दी गई है ताकि इन कृषि उत्पादों की मांग और आपूर्ति पर नजर रखी जा सके।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!