एमपी में 2600 रुपये पर होगी गेहूं की खरीद, सीएम मोहन यादव का ऐलान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास जिले में आयोजित कार्यक्रम में ऐलान किया कि इस बार किसानों के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य होगा 2600 रुपये होगा।

एमपी में 2600 रुपये पर होगी गेहूं की खरीद, सीएम मोहन यादव का ऐलान

मध्यप्रदेश में किसानों से गेहूं की सरकारी खरीद 2600 रुपये प्रति क्विंटल के रेट पर की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को देवास जिले में आयोजित कार्यक्रम में ऐलान किया कि इस बार किसानों के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य होगा 2600 रुपये होगा। हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक आदेश का इंतजार है, लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा से स्पष्ट है कि राज्य सरकार गेहूं खरीद पर 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने का मन बना चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल गेहूं के समर्थन मूल्य को 2700 रुपये से ज्यादा बढ़ाया जाएगा।

रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 150 रुपये बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। जिसमें मध्यप्रदेश सरकार अपनी ओर से 175 रुपए का बोनस जोड़कर किसानों को 2600 रुपये को रेट देगी।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने किसानों को गेहूं का एमएसपी 2700 रुपये प्रति क्विंटल करने का वादा किया था। जबकि भारतीय किसान संघ 3000 रुपये की मांग कर रहा है। किसान संघ और बाकी किसान संगठनों की मांग को देखते हुए राज्य सरकार पर गेहूं के लिए बोनस देने का दबाव है।

पिछले साल मध्यप्रदेश में लगभग 48.40 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई थी जो लक्ष्य के मुकाबले कम थी। इस साल गेहूं की ऊंची कीमतों को देखते हुए सरकारी खरीद के स्तर को बनाए रखने के लिए भी सरकार के लिए गेहूं खरीद का दाम बढ़ाना जरूरी हो गया है। 

गेहूं खरीद के लिए पंजीकरण शुरू

मध्यप्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। किसानों के पंजीकरण कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। 

81 लाख किसानों के खातें में 2000 रुपये
देवास जिले के सोनकच्छ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 81 लाख किसानों के खातों में 1624 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की। साथ ही, 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में हम लाडली बहनों को 1250 रुपये महीना दे रहे हैं। आगे चलकर इसे 3000 रुपये करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में 144.84 करोड़ रूपये लागत के 53 कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी किया। 

पानी है सरकार का संकल्प

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर खेत को पानी और बिजली सरकार का संकल्प है। उन्होंने सोनकच्छ और आसपास के गांवों को जल्द ही रंजीत सागर परियोजना से सिंचाई का पानी मिलने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने 144.84 करोड़ रुपये की लागत के 53 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!