हरियाणा में चुनाव से पहले किसानों के खातों में 2000 रुपये प्रति एकड़ का बोनस जारी

हरियाणा कैबिनेट ने खरीफ फसलों पर किसानों को 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का फैसला किया था। आज इसकी पहली किस्त जारी कर दी गई है

हरियाणा में चुनाव से पहले किसानों के खातों में 2000 रुपये प्रति एकड़ का बोनस जारी

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों के खातों में दो हजार रुपये प्रति एकड़ का बोनस पहुंचाने की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों जो बारिश कम हुई, उसके कारण किसानों का खर्चा बढ़ रहा था। कैबिनेट ने फैसला लिया था कि किसानों को 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस के रूप में देंगे। आज इस बोनस की पहली किस्त जारी की है। चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह जानकारी दी। 

5.20 लाख किसानों को पहली किस्त जारी

हरियाणा के पांच लाख 20 हजार किसानों के खातों में 525 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की गई है। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एक से दो दिनों में किसानों के खातों में पैसा पहुंच जाएगा। जिस भी किसान का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर होगा, उनके खातों में 2 हजार प्रति एकड़ पहुंचाने का काम सरकार करेगी। 

8 जिलों में खुलेंगे पशु पॉलीक्लिनिक
फिलहाल हरियाणा के 14 जिलों में पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक है। राज्य के शेष आठ जिलों पंचकूला, कैथल, करनाल, हिसार, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद और यमुनानगर में भी पशुओं के लिए पॉलीक्लिनिक खोले जाएंगे। इससे पशुओं के इलाज के लिए पैथालॉजी, गायनोकॉलोजिस्ट, माइक्रो बायोलॉजी, सर्जरी, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। 

दूध विक्रेताओं का बीमा
सीएम सैनी ने कहा कि घर-घर दूध पहुंचाने वाले दूध विक्रेताओं को दयालु योजना के तहत लाया जाएगा। सरकार दूधियों का बीमा कराएगी। प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत इन्हें कवर किया जाएगा। जिनकी आय 3.20 लाख हजार से कम है, उनको प्रदेश की दयालु योजना से जोड़ा जाएगा। इस योजना के तहत परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर उन्हें वित्तीय सहायता दी जाएगी, क्योंकि दूधिए हर मौसम में लोगों को सेवाएं देते हैं। 

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 35 हजार दूध उत्पादकों को अप्रैलमई और जून, 2024 के लिए 15 करोड़ 59 लाख रुपये की सब्सिडी जारी की थी। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत घरों तक दूध सप्लाई करने वालों का बीमा प्रीमियम राज्य सरकार वहन करेगी।

कांग्रेस पर तीखे सवाल

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कांग्रेस पर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए जो घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस के 10 साल के शासन काल में कितनी फसलें एमएसपी पर खरीदी। 2005 से 2014 तक किसान आलू, प्याज जैसी फसल किसान सड़क पर फेंकने के लिए मजबूर होता था। दो रुपये का चेक देकर किसानों का अपमान क्यों किया? सीएम सैनी ने कहा कि किसानों को पूरा भाव देने का काम हमारी सरकार कर रही है।

 

 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!