शंभू मोर्चे से 21 जनवरी को दिल्ली कूच करेंगे 101 किसान, डल्लेवाल का अनशन 52वें दिन भी जारी
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि जैसे 6, 8 और 14 दिसंबर को शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली की ओर बढ़े थे, वैसे ही 21 जनवरी को 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए कूच करेगा।
शंभू बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 21 जनवरी को 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए कूच करेगा। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि जैसे 6, 8 और 14 दिसंबर को शांतिपूर्ण तरीके से तीन जत्थे दिल्ली की ओर बढ़े थे, वैसे ही 21 जनवरी को 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए कूच करेगा।
इस जत्थे का नेतृत्व मनजीत सिंह राय (बीकेयू दोआबा प्रदेश अध्यक्ष) और बलवंत सिंह बहिरामके (बीकेयू प्रदेश अध्यक्ष) करेंगे। इस बार भी शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ा जाएगा। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि या तो आंदोलन की मांगें मान ली जाएं और किसानों को उनके घर वापस भेजा जाए या फिर दिल्ली जाकर अपनी आवाज उठाने का रास्ता दिया जाए।
पंधेर ने कहा कि 5 जनवरी 2022 को फिरोजपुर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के कार्यक्रम रद्द होने पर किसानों पर दर्ज किए गए शून्य एफआईआर और अब पंजाब सरकार द्वारा धारा 307 के तहत मुकदमे दर्ज करना अनुचित है। अगर ऐसी कार्रवाई किसी भी किसान के खिलाफ होती है, तो संगठन कड़ा विरोध करेगा।
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 52 दिन से जारी है। उनके समर्थन में 111 किसान भी अनशन पर बैठ गये हैं। पिछले 11 महीनों से किसान मजदूर मोर्चा (भारत) और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) फसलों की खरीद पर एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन अभी तक केंद्र सरकार के साथ वार्ता का रास्ता नहीं खुला है और न ही किसानों को पैदल दिल्ली मार्च की अनुमति दी गई।
आंदोलनकारी किसान नेताओं ने कहा कि हमें यह देखकर हैरानी हुई कि पंजाब सरकार के वकील माननीय सुप्रीम कोर्ट में कहते हैं कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की तबियत में सुधार है! किसान नेताओं ने सवाल उठाया कि आमरण अनशन पर बैठने से तबियत में सुधार होता है या गिरावट आती है?
एसकेएम की सरकार से मांग
संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पंजाब-हरियाणा सीमा पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ बातचीत शुरू करे। एसकेएम ने एक बयान जारी कर कहा कि वे 52 दिन से अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे।
एसकेएम ने सभी राज्यों में किसान महापंचायत का आह्वान किया है। एसकेएम की राज्य समन्वय समितियां महापंचायत की तिथि और स्थान तय करने के लिए बैठक करेंगी। 11 फरवरी को पटना में एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।