तस्वीरों में देखें एजेंडा फॉर रूरल इंडिया के जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम के अहम पल
जोधपुर में एक और दो सितंबर को एजेंडा फॉर रूरल इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों से उनकी समस्याओं, चुनौतियों और उनके समाधान के लिए सरकार द्वारा उठाए जाने वाले जरूरी नीतिगत कदमों के बारे में मंथन करना है।
1. दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
ग्रामीण भारत के विकास के एजेंडा पर मंथन के लिए जोधपुर में एक और दो सितंबर को दो दिवसीय ‘एजेंडा फॉर रूरल इंडिया’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्थान के करीब डेढ़ दर्जन जिलों से आए 70 प्रतिभागी शामिल हुए। इनमें किसान, महिलाएं, किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधि, गैर-सरकारी संस्थाओं, माइग्रेंट्स, शिक्षक, दस्तकार, कृषि वैज्ञानिक और ग्रामीण विकास से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यक्रम के पहले सत्र में सॉक्रेटस के डायरेक्टर प्रचुर गोयल ने प्रतिभागियों को कार्यक्रम के उद्देश्यों और प्रक्रिया के बारे में जानकारी साझा की।