सपा का पुरानी पेंशन योजना फिर शुरू करने का वादा, जानिए और क्या है सपा और भाजपा के घोषणापत्र में
सपा ने शहरी रोजगार गारंटी कानून लाने, नौकरियों में महिलाओं को 33 फ़ीसदी आरक्षण, शिक्षामित्रों को तीन साल में नियमित सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। भाजपा का वादा देवबंद के बाद मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर की स्थापना और रामायण विश्वविद्यालय खोलने का है
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान से दो दिन पहले मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र जारी किए। भाजपा अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र कहती है तो समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र को समाजवादी वचन पत्र नाम दिया है। सपा ने केंद्र सरकार की स्कीम मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी कानून लाने, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फ़ीसदी आरक्षण देने के साथ किसानों से भी कई वादे किए हैं। एक और महत्वपूर्ण वादा पेंशन का है। सपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि उनकी सरकार बनने पर सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू की जाएगी। सपा का वादा शिक्षामित्रों को तीन साल में नियमित सरकारी नौकरी देने और एमएसएमई सेक्टर में एक करोड़ रोजगार सृजित करने का है। भाजपा ने भी किसानों से कुछ वादे किए हैं। अभी तक मुफ्त योजनाओं से परहेज करने वाली पार्टी ने भी ऐसी कुछ घोषणाएं की हैं। उसने यह भी कहा है कि देवबंद में 5 साल के भीतर एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर की स्थापना का कार्य पूरा किया जाएगा। इसी तरह के केंद्र मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में खोले जाएंगे। भगवान राम से जुड़े शोध कार्यों के लिए रामायण विश्वविद्यालय स्थापित करने का भी वादा है।
किसानों से वादे
किसानों से वादे की बात करें तो सपा ने सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने और किसानों को गन्ने की कीमत का भुगतान 15 दिनों में सुनिश्चित करने का वादा किया है। पार्टी का कहना है कि अगर जरूरी हुआ तो इसके लिए अलग फंड भी बनाया जाएगा। सभी किसानों को 2025 तक कर्ज मुक्त करने और बेहद गरीब किसानों के लिए कर्ज राहत कानून लाने की भी बात है। दो एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को दो बैग डीएपी, पांच बैग यूरिया, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, कर्ज मुक्त लोन, बीमा और पेंशन के साथ किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए देने का वादा किया गया है। मृत किसानों की याद में मेमोरियल बनाने और हर जिले में किसान बाजार स्थापित करने का भी वादा है। भाजपा ने किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, गन्ने के भुगतान में तेजी और गेहूं तथा चावल के लिए एमएसपी व्यवस्था को मजबूत बनाने का वादा किया है। पार्टी का कहना है कि अगर चीनी मिलों ने 14 दिनों के भीतर गन्ने का भुगतान नहीं किया तो बाकी बची रकम पर ब्याज का प्रावधान किया जाएगा।
साल में दो गैस सिलिंडर
पार्टियों ने सामान्य मतदाताओं के लिए भी कुछ घोषणाएं की हैं। सपा ने गरीबी रेखा से नीचे के हर परिवार को साल में दो मुफ्त रसोई गैस सिलिंडर, दोपहिया वाहन को प्रतिमाह एक लीटर पेट्रोल और ऑटो रिक्शा ड्राइवर को 3 लीटर पेट्रोल और 6 किलो सीएनजी देने का वादा किया गया है। भाजपा का वादा है कि होली और दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की हर लाभार्थी को एक-एक रसोई गैस सिलिंडर मुफ्त दिया जाएगा। सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं के लिए शौचालय बनाए जाएंगे और इसके लिए 1000 करोड़ रुपए खर्च करने की बात कही गई है।
शहरी रोजगार गारंटी कानून
समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र के अनुसार मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी योजना कानून लाया जाएगा। आईटी सेक्टर में तेजी लाने के लिए समीक्षा की जाएगी ताकि 22 लाख लोगों को रोजगार दिलाया जा सके। एमएसएमई सेक्टर को भी रिवाइव करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि वे विकास का इंजन बन सकें तथा 2027 तक उनमें एक करोड़ लोगों को रोजगार मिल सके। शिक्षामित्रों का पारिश्रमिक बढ़ाया जाएगा और तीन साल में उन्हें सरकारी नियमित नौकरी दी जाएगी। पार्टी ने समाजवादी पेंशन योजना शुरू करने की बात कही है जिसके तहत बुजुर्गों तथा गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को प्रतिवर्ष 18000 रुपये पेंशन दी जाएगी। इससे एक करोड़ गरीब परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है। गरीब श्रमिकों और बेघर लोगों के लिए समाजवादी किराना स्टोर खोलने की बात है तो 10 रुपए में समाजवादी थाली देने का भी वादा है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए मां अन्नपूर्णा कैंटीन खोलने की बात कही है। युवाओं के लिए पांच वर्षों में तीन करोड़ स्वरोजगार के अवसर पैदा करने का वादा है। इसने कहा है कि हर परिवार में कम से कम एक को नौकरी या स्वरोजगार का अवसर मुहैया कराया जाएगा।
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का वादा
घोषणा पत्र जारी करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के अपने पुराने वादे को दोहराते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने 2027 तक प्रदेश को 100 फ़ीसदी साक्षर बनाने का भी वादा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का स्वास्थ्य बजट तीन गुना बढ़ाया जाएगा ताकि गरीबों को भी अच्छी क्वालिटी की स्वास्थ्य सेवा मिल सके। भाजपा का वादा है कि हर जिले में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एक सरकारी अस्पताल बनाया जाएगा और प्रदेश को 2025 तक टीबी मुक्त किया जाएगा।
महिला सशक्तीकरण के लिए
महिला सशक्तीकरण के लिए सपा का वादा है कि सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फ़ीसदी आरक्षण दिया जाएगा, महिला हेल्पलाइन 1090 को मजबूत किया जाएगा। ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए भी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। कन्या विद्या धन योजना शुरू की जाएगी जिसके तहत 12वीं कक्षा पास करने वाली लड़कियों को एकमुश्त 36000 रुपए दिए जाएंगे। महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी घोषणा यह है कि केजी स्तर से लेकर मास्टर्स तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। भाजपा ने रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मेधावी छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी देने का वादा किया है। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत दो करोड़ टेबलेट और स्मार्टफोन छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे।
जीरो टॉलरेंस बनाम लव जिहाद
भारतीय जनता पार्टी, सपा की पिछली सरकार के समय के कानून व्यवस्था मुद्दे को बार-बार उठा रही है। अपने घोषणा पत्र में सपा ने सभी गांवों और शहरों में एक साल के भीतर सीसीटीवी कैमरा लगाने का वादा किया है। एक और वादा सभी थानों को भ्रष्टाचार मुक्त करने का भी है। पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन छुट्टी मिलेगी और लंबित प्रमोशन जारी किए जाएंगे। महिलाओं अल्पसंख्यकों और दलितों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले अपराध के प्रति पार्टी ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का वादा किया है। भाजपा ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में कहा है कि धर्म बदलने पर रोक लगाने वाले कानून में संशोधन करके कम से कम 10 साल कैद और एक लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान किया जाएगा। अपराधियों और माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। हर थाने में एक साइबर हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। महिलाओं तथा पुरुष पुलिसकर्मियों के लिए अलग-अलग बैरक बनाए जाएंगे।
भाजपा के घोषणा पत्र में 5 वर्षों में 10 लाख करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित करने, अटल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत औद्योगिक क्षेत्रों को आधुनिक बनाने, मेजर ध्यानचंद मिशन के तहत हर सरकारी स्कूल और कॉलेज में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के वादे भी हैं। लोक संगीत, नृत्य और नाटक को बढ़ावा देने के लिए लता मंगेशकर परफॉर्मिंग आर्ट्स अकादमी खोलने की बात कही गई है।