आज की चुनावी खबरेंः प्रियंका ने कहा बेरोजगारी, महंगाई, पेपर लीक के लिए भाजपा जिम्मेदार
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शनिवार को उत्तराखंड में चुनावी रैली की। प्रदेश के रामनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों में ना आएं और चुनाव में कांग्रेस पार्टी को वोट दें। उन्होंने कहा कि चुनाव असली मुद्दों पर लड़े जाने चाहिए, खाली बातों पर नहीं।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शनिवार को उत्तराखंड में चुनावी रैली की। प्रदेश के रामनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों में ना आएं और चुनाव में कांग्रेस पार्टी को वोट दें। उन्होंने कहा कि चुनाव असली मुद्दों पर लड़े जाने चाहिए, खाली बातों पर नहीं। उन्होंने लोगों से कहा, आप ईमानदारी से अपने आप से पूछिए कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने आपके जीवन में क्या सकारात्मक बदलाव लाया है। लगातार बढ़ती बेरोजगारी, अनियंत्रित महंगाई और पेपर लीक घोटाले लोगों की जिंदगी की सच्चाई हैं और इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है जो पिछले 10 वर्षों में सत्ता में बैठी है। उन्होंने कहा, लोगों को मोदी से यह सवाल भी पूछना चाहिए कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में रिसॉर्ट रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी और उन्नाव की महिला के हत्यारे को कौन बचा रहा है। प्रियंका ने मोदी सरकार पर अपने ही वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने और हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लख रुपए जमा करने का वादा अभी तक अधूरा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए देवभूमि शब्द का इस्तेमाल भाजपा नेता राजनीतिक कारणों से चुनावी सभा में कर रहे हैं।
डीएमके ने सनातन का अपमान कर लोगों की भावनाओं को आहत कियाः अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डीएमके पर सनातन धर्म का अपमान कर देशवासियों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। कन्याकुमारी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार पी. राधाकृष्ण के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डीएमके ने अयोध्या राम मंदिर में अभिषेक को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की थी जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार एकता में विश्वास करती है और सबका सम्मान करती है। अमित शाह ने कहा कि मोदी देश को प्रगति के पथ पर ले जा रहे हैं। लोगों से अपील की कि वह मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में मदद करें।
मोदी के तमिलनाडु दौरे से पहले कांग्रेस ने उठाए कई सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु में चुनाव अभियान से पहले कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किए हैं। पार्टी ने पूछा है कि केंद्र सरकार सलेम स्टील प्लांट का निजीकरण क्यों करना चाहती है और दक्षिणी राज्यों में उसने एक भी शिक्षण संस्थान क्यों नहीं खोला है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह सवाल रखते हुए कहा कि मदुरई में एम्स की घोषणा क्या सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है। सोशल मीडिया एक्स पर भारतीय जनता पार्टी को जुमला देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने 2015-16 के बजट में मदुरई में एम्स खोलने की घोषणा की थी। घोषणा के चार साल बाद तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। उसके बाद 2019 के चुनाव से पहले एम्स की नींव रखी। उसके बाद फिर 5 साल तक कोई काम नहीं हुआ। अब चुनाव आए हैं तो निर्माण कार्य फिर शुरू हुआ है। एक एम्स बनाने में कितने चुनाव लगेंगे। उन्होंने कहा कि आईआईटी मद्रास, एनआईटी तिरुचिरापल्ली, आईआईएम तिरुचिरापल्ली और तमिलनाडु नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ये सब संस्थान कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के समय खोले गए थे।
पीएम को उद्धव का जवाब, मेरी पार्टी आपकी डिग्री की तरह फेक नहीं
शिवसेना उद्धव गुट को फेक यानी फर्जी बताने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री की डिग्री की तरह नहीं है। इस पार्टी की स्थापना बाल ठाकरे ने लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था इंडिया गठबंधन के सहयोगी डीएमके लोगों से सनातन को खत्म करने के लिए कह रही है और सनातन धर्म को मलेरिया तथा डेंगू बता रही है। कांग्रेस और फेक शिव सेना डीएमके नेताओं को महाराष्ट्र में चुनावी रैलियों में ला रही है। उसके बाद गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक रैली में कहा, महाराष्ट्र में राहुल गांधी के नेतृत्व में तीन पार्टियां एकजुट हुई हैं। एक फेक शिवसेना है, एक फेक एनसीपी है और आधी कांग्रेस है।
अकाली दल ने सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की
शिरोमणि अकाली दल ने शनिवार को पंजाब की 13 में से 7 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। ये सीटें हैं गुरदासपुर, अमृतसर, आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, संगरूर और पटियाला। पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है और वह सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है। इसने गुरदासपुर से डॉ. दलजीत चीमा को उम्मीदवार बनाया है। चीमा वर्ष 2012 से 2017 तक पंजाब के शिक्षा मंत्री रहे। वे रूपनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं। आनंदपुर साहिब से प्रो. प्रेम सिंह चंदू माजरा और पटियाला से एनके शर्मा को टिकट दिया गया है। चंदू माजरा ने 2014 में इस सीट पर जीत दर्ज की थी। तब उन्होंने कांग्रेस की अंबिका सोनी को हराया था। पटियाला के प्रत्याशी एनके शर्मा 2012 से 2022 तक डेरा बस्सी से विधायक रहे। 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें आम आदमी पार्टी के कुलजीत सिंह रंधावा ने हरा दिया। अन्य नामों में अमृतसर से अनिल जोशी, फतेहगढ़ साहिब से विक्रमजीत सिंह खालसा, संगरूर से इकबाल सिंह और फरीदकोट से राजविंदर सिंह को टिकट दिया गया है। बठिंडा सीट पर हरसिमरत कौर बादल तीन बार लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं लेकिन पार्टी ने अभी तक उनके नाम का ऐलान नहीं किया है। फिरोजपुर से सांसद और अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के इस बार चुनाव लड़ने की संभावना कम है। यहां के लिए भी पार्टी ने किसी उम्मीदवार की घोषणा अभी नहीं की है।