पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी, 8 करोड़ किसानों के खाते में भेज गए 16,800 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिये 16,800 करोड़ रुपये भेजे। इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को तीन किस्त में सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं। प्रत्येक किस्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं। इससे पहले अक्टूबर 2022 में 12वीं किस्त जारी की गई थी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की 13वीं किस्त सोमवार को जारी कर दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिये 16,800 करोड़ रुपये भेजे। इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को तीन किस्त में सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं। प्रत्येक किस्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं। इससे पहले अक्टूबर 2022 में 12वीं किस्त जारी की गई थी।
पीएम किसान सम्मान योजना के तहत पिछले चार साल में 11.30 करोड़ से अधिक पंजीकृत किसानों को 13 किस्तों में 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी कर दी गई है। कर्नाटक के बेलगावी में हुए एक कार्यक्रम में हजारों किसानों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने डीबीटी के जरिये 13वीं किस्त जारी की। इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बेलगावी से पूरे हिंदुस्तान को बड़ी सौगात मिली है। देश के किसानों को यहां से पीएम-किसान की एक और किस्त भेजी गई है। उन्होंने कहा कि देश के 80-85 फीसदी छोटे किसान अब सरकार की प्राथमिकता में हैं। किसानों के खातों में अब तक लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं। इसमें से 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा महिला किसानों के खाते में जमा हुए हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि इस योजना के जरिये किसानों की लगातार मदद की जा रही है। यह दुनिया का अपने-आप में अभिनव कार्यक्रम है। इतनी बड़ी संख्या में, इतनी बड़ी राशि किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा हो, ऐसा दुनिया के किसी और देश में नहीं होता।