दिल्ली के अलावा इन राज्यों में भी 35 रुपये के रेट पर प्याज की बिक्री शुरू
केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर के बाद यूपी, बिहार, झारखंड, बंगाल समेत देश के अन्य राज्यों में भी रियायती दरों पर प्याज की बिक्री शुरू कर दी है
देश के बाजारों में प्याज का औसत खुदरा भाव 50 से 60 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है, जिससे लोगों पर महंगाई का दबाव बढ़ गया है। प्याज की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार इन दिनों देश में रियायती दरों पर प्याज की बिक्री करवा रही है। उपभोक्ताओं को सरकारी एजेंसियों भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) के माध्यम से 35 रुपये प्रति किलो की दर पर प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है। शुरुआत में सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में रियायती दर पर प्याज की बिक्री शुरू हुई थी, लेकिन अब सरकार ने यूपी, बिहार, झारखंड, बंगाल समेत देश के अन्य राज्यों में भी कम दाम वाले प्याज की बिक्री शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश में यहां हो रही प्याज की बिक्री
वाराणसी: शिवपुर, सिटी रेलवे स्टेशन, मलदहिया सिगरा, कचहरी बाजार।
लखनऊ: एनसीसीएफ कार्यालय, गोमती नगर, नवीन सब्जी मंडी स्थल, आशियाना, सरोजनी नगर, चारबाग, अलीगंज, विकास नगर, इंदिरा नगर।
प्रयागराज: ट्रांसपोर्ट नगर, झुसी, सिविल लाइन्स।
सीतापुर: सिधौली, महमूदाबाद।
रायबरेली: डिग्री कॉलेज, त्रिपुला, श्यामनाथ मंदिर।
अयोध्या: मिल्कपुर मोड़, कोशा बाजार।
बहराइच: कलक्ट्रेट, घंटा घर, लखनऊ बाईपास।
बिहार में इन स्थानों पर मिलेगा प्याज
पटना: मीठापुर, बुद्ध मूर्ति, राजेंद्र नगर, कुमरार, आयकर, लाला रोड।
दरभंगा: नारी, महुआर दरभंगा, दिलाही।
मुजफ्फरपुर: कांटी, रामपुर हरि, एनएच 28 किसुनगर।
भोजपुर: डीएम कार्यालय, संस्कृति भवन, महिला कॉलेज।
बक्सर: बक्सर बस स्टैंड, ज्योति चौक, बक्सर गोलंबर।
झारखंड और पश्चिम बंगाल में प्याज बिक्री के केंद्र
झारखंड (रांची): गांधीनगर क्लब, मोरहाबादी, बिरसा चौक, हटिया रेलवे कॉलोनी।
पश्चिम बंगाल (कोलकाता): अंदुल, शकरैल, दमदम, टॉलीगंज, मकुर।
सरकार की इस पहल का मुख्य उद्देश्य बाजार में प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करना और स्थानीय आपूर्ति में सुधार करना है। फिलहाल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्याज की कीमतें 60 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक पहुंच गई हैं। एनसीसीएफ ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के किसानों से सीधे प्याज खरीदकर उसका बफर स्टॉक तैयार किया है। इसी बफर स्टॉक के जरिए देशभर में प्याज की आपूर्ति की जा रही है।
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उपभोक्ताओं को महंगाई से बचाने और बिचौलियों द्वारा की जाने वाली अधिक कीमतों से राहत दिलाने के लिए प्याज 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जा रहा है। इस पहल से न सिर्फ कीमतों पर लगाम लगेगी, बल्कि किसानों से सीधे खरीदी करके उपभोक्ताओं तक रियायती दर पर प्याज पहुंचाने में मदद मिलेगी।