नवंबर में खुदरा महंगाई दर 11 माह के निचले स्तर पर, औद्योगिक उत्पादन में गिरावट
महंगाई के मोर्चे पर सरकार के लिए राहत की खबर है। नवंबर माह में खुदरा महंगाई दर (सीपीआई) घटकर 11 माह के सबसे निचले स्तर 5.88 फीसदी पर आ गई। महंगाई दर में यह कमी खाद्य उत्पादों की कीमतों में कमी के चलते आई है। नेशनल स्टैटिस्टिकल आर्गेनाइजेशन (एनएसओ) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। लेकिन औद्योगिक उत्पादन के मोर्चे पर राहत की खबर नहीं है। एनएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्तूबर, 2022 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 5.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है
महंगाई के मोर्चे पर सरकार के लिए राहत की खबर है। नवंबर माह में खुदरा महंगाई दर (सीपीआई) घटकर 11 माह के सबसे निचले स्तर 5.88 फीसदी पर आ गई। महंगाई दर में यह कमी खाद्य उत्पादों की कीमतों में कमी के चलते आई है। नेशनल स्टैटिस्टिकल आर्गेनाइजेशन (एनएसओ) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। लेकिन औद्योगिक उत्पादन के मोर्चे पर राहत की खबर नहीं है। एनएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्तूबर, 2022 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 5.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
पिछले 11 माह में यह पहला मौका है जब खुदरा महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक के लक्षित दायरे चार फीसदी , प्लस माइनस दो फीसदी के अंदर आई है। रिजर्व बैंक का लक्ष्य खुदरा महंगाई दर को दो फीसदी से छह फीसदी के बीच रखने का है।