पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को होगी जारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को जारी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान वाशिम से  किसानों के खाते में 18वीं किस्ता का पैसा ट्रांसफर करेंगे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को होगी जारी
पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को जारी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान वाशिम से 
किसानों के खाते में 18वीं किस्ता का पैसा ट्रांसफर करेंगे। इससे पहले 18 जून, 2024 को पीएम किसान की 17वीं किस्त जारी की गई थी। 2 हजार रुपये की 18वीं किस्त प्राप्त करने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। किसान ओटीपी आधारित ई-केवाईसी की प्रक्रिया पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर या आसपास के सीएससी सेंटर पर जाकर कर सकते हैं।

9.5 करोड़ किसानों को मिलेंगे 20 हजार करोड़ रुपये 

पीएम किसान योजना की अब तक 17 किस्तों जारी हो चुकी हैं। जिसके तहत 20 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे ट्रांसफर की गई है। वहीं, अब 5 अक्टूबर को लगभग 9.5 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।

किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की मदद

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह योजना 24 फरवरी, 2019 को शुरू हुई थी और इसके तहत प्रत्येक किसान को सालाना 6 हजार रुपये की मदद मिलती है, जो तीन किस्तों में उनके बैंक खातों में भेजी जाती है।योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!